हमारा सब बर्बाद हो गया... LOC से सटे गांवों पर पाकिस्तान की फायरिंग, महिला ने NDTV से साझा किया दर्द

NDTV ने LOC से लगे इन गांवों का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आज से पहले उनके गांव पर कभी फायरिंग नहीं की गई थी. लेकिन कल रात जो हुआ वो उनके लिए एक बुरे ख्वाब की तरह है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पाकिस्तान फायरिंग में हमारा सब तबाह हो गया... महिला ने बताया अपना दर्द

राजौरी:

अपने आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. और अपनी वह अपनी बौखलाहट में ऐसी हरकतें कर रहा है जिसको कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है. भारतीय सेना के एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास बसे गांवों पर अपनी गोलीबारी को और तेज कर दिया है. इस एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार तड़के राजौरी में सीमा रेखा के पास के गांव में जबरदस्त फायरिंग की. इस फायरिंग में कई स्थानीय लोग घायल बताए जा रहे हैं. NDTV ने इन गांवों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. 

दीवारें दे रही हैं पाकिस्तानी की बौखलाहट के सबूत 

बीती रात पाकिस्तान ने जो करतूत की है उसके सूबत इस गांव के घरों की दीवार पर लगे हैं. पाकिस्तान की गोलाबारी में घरों के दीवार ढह गए हैं. दीवारों पर गोली के निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में कई लोगों को घर के अंदर होने के बावजूद भी गोली लगी है. उन्हें घायल हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

खेत में रखी फसल तक नहीं ला पाए स्थानीय

स्थानीय लोगों ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद गांव वालों में दहशत का माहौल है. वो इस कदर डर चुके हैं कि अब वो अपने खेतों में रखी गई फसल को उठाने तक नहीं जा रहे हैं. आज सुबह से इस इलाके में बारिश हो रही है ऐसे में अगर फसल को समय रहते नहीं हटाया गया तो वो खराब हो सकती है. लेकिन कोई भी गांववाला अब अपनी जान को जोखिम में डालकर खेत तक नहीं जाना चाह रहा है.   
 

Advertisement
Topics mentioned in this article