भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया ऐलान; जानें इनसाइड स्टोरी

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान सैन्य टकराव को समाप्त करने पर सहमत हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के बाद दोनों देशों ने टकराव समाप्ति की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ.

India Pakistan Ceasefire: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ तनाव का दौर आखिरकार खत्म हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर दोनों देश सैन्य टकराव से पीछे हटने पर सहमत हुए. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. ट्रंप के पोस्ट के कुछ दी देर बाद पाकिस्तान और भारत की ओर से भी आधिकारिक रूप से सैन्य टकराव रोकने की घोषणा की गई. भारत के विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम को एक छोटी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया.

सैन्य टकराव रोकने पर क्या बोले भारत के विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों देश शनिवार शाम 5 बजे से जल, थल और नभ में सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ 12 मई को फिर बातचीत करेंगे. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यह घोषणा करते हुए बड़ा धमाका किया कि भारत और पाक के बीच सीजफायर हो गया है. 

Advertisement

12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे

शनिवार शाम भारत विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिसरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच शाम पांच बजे से युद्धविराम लागू हो गया है. विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर में फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया है और 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे.

Advertisement

Advertisement

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति

इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है.  उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है और ऐसा करना जारी रखेगा.

Advertisement

अमेरिकी मध्यस्थता से हुई भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा की. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से जारी संघर्ष पर तत्काल पूर्ण युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं. यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई है.

ट्रंप ने दोनों देशों को समझदारी दिखाने के लिए दिया धन्यवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर एक पोस्ट में लिखा, "अमेरिका की मध्यस्थता में रात में चली लंबी वार्ता के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं." ट्रंप ने समझदारी दिखाने के लिए दोनों देशों को धन्यवाद दिया है.

दोनों देशों के उच्च नेताओं की वो बातचीत, जिससे बनी सहमति

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी एक्स पर बताया कि वह स्वयं और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिछले 48 घंटे से भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे. इस बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाक एनएसएस असीम मलिक शामिल थे.

भारत ने कहा- संघर्ष विराम में किसी तीसरे देश का रोल नहीं

हालांकि इन सब घोषणाओं के कुछ देर बाद भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक ट्वीट किया जिसमें कहा गया कि सीजफायर पर सहमति पूरी तरह से द्विपक्षीय है. यानी अमेरिका बीच में नहीं था. विदेश सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई उस बात को दोहराया गया कि भारत और पाकिस्तान मिलकर सीजफायर पर सहमत हुए. भारत ने एक तरह से अमेरिका के उस दावे को खारिज किया कि उसने मध्यस्थता कर दोनों देशों के बीच सीजफायर रुकवाया है.

यह भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को हुए तैयार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बातचीत से बनी बात, पढ़ें डिटेल्स

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच शर्तों के साथ युद्धविराम लागू | NDTV India