"भारत और अमेरिका खालिस्तानी आतंकवादी मुद्दे को मैच्योरिटी से कर रहे हैंडल" : US राजनयिक

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप (Atul Keshap) ने गुरुवार को NDTV के साथ एक खास इंटरव्यू में ये बातें कही. अतुल केशप ने कहा, "2023 दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए एक अनोखा दौर शुरू हुआ है. ऐसे मुद्दे अब तक दुनियाभर में अमेरिका के बेहद करीबी देशों के साथ सामने आते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 28 mins
यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप ने दोनों देशों के रिश्तों पर रखी राय.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • खालिस्तानी आतंकवाद पर अमेरिका ने लगाए थे आरोप
  • भारत ने अमेरिका के सभी आरोपों को किया खारिज
  • पीएम मोदी ने भी साफ किया रुख
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली/वॉशिंगटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार (20 दिसंबर) को खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani Terrorist) गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की कथित तौर पर अमेरिका में हत्या की साजिश के आरोपों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी. एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोई हमें कोई जानकारी देता है, तो हम निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे. पीएम मोदी के इस बयान के एक दिन बाद अमेरिका के एक प्रमुख राजनयिक ने कहा है कि भारत और अमेरिका ने इस मुद्दे को मैच्योरिटी और  चतुराई से हैंडल किया है. ऐसे में दोनों देशों के रिश्ते नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप (Atul Keshap) ने गुरुवार को NDTV के साथ एक खास इंटरव्यू में ये बातें कही. अतुल केशप ने कहा, "2023 दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए एक अनोखा दौर शुरू हुआ है. ऐसे मुद्दे अब तक दुनियाभर में अमेरिका के बेहद करीबी देशों के साथ सामने आते हैं."

भारत-अमेरिका के रिश्ते के लिहाज से केशप के ये नजरिया काफी अहम है, क्योंकि उन्होंने भारत में अमेरिकी राजदूत समेत नई दिल्ली में कई पदों पर काम किया है. केशप ने देखा है कि भारत और अमेरिका के संबंध पिछले कुछ सालों में कैसे सुधरे हैं.

पीएम ने दिया था ये बयान
पीएम मोदी ने मंगलवार को ब्रिटिश अखबार 'फाइनेंशियल टाइम्स' को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या से संबंधित आरोपों की जांच की जाएगी. हालांकि, पीएम ने जोर देकर कहा कि 'कुछ घटनाएं' भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को पटरी से नहीं उतार सकतीं. भारत और अमेरिका के रिश्ते अब तक के सबसे अच्छे दौर में है.

अमेरिकी वीटो से बचने के लिए गाजा पर संयुक्त राष्ट्र में मतदान में एक दिन की देरी

अतुल केशप ने पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कहा, "मैंने प्रधानमंत्री की टिप्पणी देखी. मुझे लगता है कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा है. वास्तव में अमेरिका-भारत संबंधों के लिए ये साल अद्भुत रहा है. शायद मेरे अब तक के करियर में मैंने ऐसा समय नहीं देखा. हमारी एक विजिट थी. प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली स्टेट विजिट थी. बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जी-20 समिट के लिए नई दिल्ली आए थे."

राजनयिक अतुल केशप ने जोर देकर कहा, "हर रिश्ते में मुद्दे सामने आते हैं. खासतौर पर अमेरिका और भारत के बीच व्यापक, विविध और शक्तिशाली मुद्दे हैं. यह दुनियाभर में अमेरिका के निकटतम सहयोगियों के साथ होता है. जापान, ब्रिटेन और फ्रांस के साथ भी ऐसा होता है."

अतुल केशप ने कहा, "जिस तरह से हमारी दोनों सरकारें सामने आए मुद्दों को संभाल रही हैं. वो काबिलेतारीफ है. दोनों देशों ने मुद्दों को बहुत मैच्योरिटी से डील किया है. दो महान लोकतंत्रिक देशों के बीच साझा रणनीतिक, आर्थिक और टेक्निकल कंवर्जेंस काफी अहम है." उन्होंने कहा, "और इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि वे इसे बहुत ही सही तरीके, मैच्योरिटी और चतुराईपूर्ण ढंग से मैनेज करेंगे. क्योंकि दोनों देशों का रिश्ता इस स्टेज पर पहुंच चुका है."

कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को प्रांत के प्राइमरी चुनाव में हिस्सा लेने से रोका, कहा- वे राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं

Advertisement

प्रत्यर्पण या मामले को छोड़कर आगे बढ़ना?
अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर जून में चेक गणराज्य के प्राग एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को हिरासत में लिया गया था. अमेरिकी न्याय विभाग ने निखिल गुप्ता पर भारत सरकार के एक अधिकारी के साथ मिलकर अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अमेरिका ने निखिल गुप्ता के चेक गणराज्य से प्रत्यर्पण की मांग की है. खालिस्तानी आतंकवादी के पास संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा दोनों की नागरिकता है.

भारत और अमेरिका के रिश्ते को देखते हुए क्या निखिल गुप्ता का प्रत्यर्पण होगा या इसमें देरी होगी? इसके जवाब ने केशप ने कहा, "ठीक है, देखिए. मैं पूर्वानुमान नहीं लगा सकता, लेकिन मुझे इस बात का बहुत उच्च स्तर का विश्वास है. दिल्ली और वॉशिंगटन के सत्ता के गलियारों में दोनों पक्ष कई अलग-अलग आयामों में हमारी साझा साझेदारी के जबरदस्त महत्व को पहचानते हैं."

Advertisement
केशप ने कहा, "इस विशेष मामले में जो कुछ भी होगा, उसे दोनों सरकारें उस व्यापक साझेदारी के संदर्भ में निपटाएंगी. ये खतरनाक समय है. भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे बड़े, सबसे स्थिर, सबसे गतिशील, सबसे मजबूत लोकतंत्र हैं. दोनों देश एक साथ हजारों मामलों पर काम कर रहे हैं. पन्नू का मुद्दा उनमें से एक है."

इजरायल-हमास युद्ध की ओर इशारा करते हुए यूएस राजनयिक ने बताया कि भारत और अमेरिका मध्य पूर्व की स्थिरता सुनिश्चित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

लाल सागर में गश्ती और इकोनॉमिक कॉरीडोर
इजरायल-हमास युद्ध के मद्देनजर कथित तौर पर यमन में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में मालवाहक जहाजों पर हमले तेज कर दिए हैं. ऐसे में क्या भारत को इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य की रक्षा में एक बड़ी भूमिका निभानी चाहिए? इसके जवाब में केशप ने कहा, "भारत ने ऐसा किया है. हिंद महासागर में गश्ती बढ़ाना और नाविकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक जबरदस्त काम है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "और इसलिए भारत बहुत सक्षम है. मेरे लिए यह स्पष्ट होता जा रहा है कि वॉशिंगटन और नई दिल्ली, तेल अवीव और रियाद और अबू धाबी सभी उस पूरे क्षेत्र की स्थिरता सुनिश्चित करने में एक दूसरे को संयुक्त भागीदार के रूप में देख रहे हैं."  उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम यहां जो देख रहे हैं, वह मिडिल ईस्ट में बढ़ती समस्याओं में एक है."

'जिंदगी अच्छी है'
अतुल केशप ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले साल गणतंत्र दिवस के लिए भारत नहीं आ रहे हैं. यह उनके चुनावों में व्यस्त होने के साथ-साथ शेड्यूलिंग स्ट्रगल का नतीजा हो सकता है. उन्होंने कहा, "लेकिन जब आप 2023 में उपलब्धि के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हैं, तो हम ऊंची उड़ान भर रहे हैं. जिंदगी बहुत अच्छी है. हमारी कंपनियां खुश हैं. यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल अच्छा कर रहा है." अतुल केशप ने कहा, "हमारी अपनी समस्याएं हैं. लेकिन, क्योंकि हम लोकतांत्रिक हैं, हम उनसे निपट सकते हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants: घुसपैठ पर Mamata Vs Yogi का डंडा! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon