Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. राजधानी दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश के नाम एतिहासिक संबोधन दिया. पीएम मोदी ने 103 मिनट का भाषण दिया, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों तक, कई अहम मुद्दों पर सरकार के विजन को बताया. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस हमें ब्रिटिश शासन के 200 वर्षों के बाद मिली आजादी की याद दिलाता है, साथ ही उन शहीदों के बलिदान को भी श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने देश की खातिर अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. यह दिन मातृभूमि के प्रति प्रेम और गर्व का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें- मोदी दीवार बनकर खड़ा है... ट्रंप के टैरिफ पर लाल किले से PM मोदी का सबसे बड़ा मैसेज
यह स्वतंत्रता दिवस खास इसलिए भी है कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने लगातार 12वीं बार लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराया. इस रिकॉर्ड ने उन्हें देश के इतिहास में एक विशेष स्थान दिला दिया है, क्योंकि अब तक कोई भी गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर पाया है.
Independence Day 2025 Live :
लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी की 5 बड़ी घोषणाएं
- क्या है हाईपावर डेमोग्राफी मिशन... पीएम मोदी ने किया ऐलान, घुसपैठियों के खिलाफ सीमावर्ती इलाकों में नया अभियान
- मिशन सुदर्शन चक्र का ऐलान, 10 सालों में देश के बड़े स्थलों को मिलेगा नया सुरक्षा कवच
- पीएम विकसित भारत रोजगार योजना
- नए जीएसटी सुधारों का दिवाली तक तोहफा
- मोदी दीवार बनकर खड़ा है... किसानों-मछुआरों के हितों से कोई समझौता नहीं
Independence Day 2025 Live Updates
झंडोत्तोलन के समय राहुल गांधी के साथ जगदीश टाइटलर, भाजपा नेता ने उठाए सवाल
स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को राहुल गांधी के झंडोत्तोलन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. राहुल बारिश में भींगते हुए तिरंगे को फहराने के बाद राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे है. हालांकि अब भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस कार्यक्रम के दौरान की एक तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए राहुल गांधी को सिख दंगा 1984 के आरोपी जगदीश टाइटलर के साथ खड़े होने का आरोप लगाया.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा- कांग्रेस के लिए, 1984 में हज़ारों सिखों की हत्या कोई कलंक नहीं, बल्कि एक ऐसा तमगा है जिसे वे गर्व से धारण करते हैं. राहुल गांधी का जगदीश टाइटलर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना, वैसा ही है जैसे हिटलर का नरसंहार के मास्टरमाइंड हेनरिक हिमलर के साथ खड़ा होना.
जिस तरह हिटलर अपने नरसंहार करने वालों के साथ खड़ा होकर यह संदेश देता था कि वे उसके अपने हैं, उसी तरह राहुल गांधी का जगदीश टाइटलर के साथ खड़े होना भी यही संदेश देता है: अतीत चाहे जो भी हो, वे हमेशा उनके अपने ही रहेंगे.
धराली, हर्षिल और मुखबा के लोगों ने फहराया तिरंगा
उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के बावजूद, धराली, हर्षिल और मुखबा के लोगों ने अदम्य साहस और देशभक्ति का परिचय देते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया.
GST रिफॉर्म से छोटे उद्योगों को मिलेगा बड़ा लाभ-अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार छोटे कारोबारियों को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में निरंतर सशक्त कदम उठा रही है. आज, लाल किले के प्राचीर से मोदी जी ने इस दीपावली पर Next Gen GST रिफॉर्म का ऐलान कर देशवासियों को तोहफा दिया. इस रिफॉर्म से न केवल छोटे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा, बल्कि रोजमर्रा की चीजें भी सस्ती होंगी, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा.
पटना: लालू-राबड़ी ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ स्वतंत्रता दिवस पर पने पटना आवास में तिरंगा फहराया.
CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली और देश को दीं शुभकामनाएं
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मेरी ओर से सभी दिल्ली और देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं... हम सभी भारतीय मिलकर भारत को आगे लेकर जाए और विश्व गुरू बनाए, यही मेरी शुभकामनाएं हैं."
राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीरों को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी उनके साथ मौजूद रहे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोलकाता में तिरंगा फहराया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोलकाता में तिरंगा फहराया.
ओवैसी ने उड़ाए 'युद्ध नहीं, विश्व में शांति' वाले गुब्बारे
हैदराबाद से AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने "युद्ध नहीं, विश्व में शांति" लिखे गुब्बारे भी उड़ाए.
जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में अपने आवास पर तिरंगा फहराया.
लाल चौक के घंटाघर पर फहराया तिरंगा
गुजरात और राजस्थान के 2 लोगों ने श्रीनगर के लाल चौक के घंटाघर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उनमें से एक ने अपने शरीर को तिरंगे के रंग में रंगा हुआ था.
खरगे ने कांग्रेस दफ्तर में फहराया तिरंगा, राहुल गांधी भी हुए शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया. राहुल गांधी और अन्य नेता भी समारोह में शामिल हुए.
पीएम मोदी ने छात्रों से मिलाया हाथ
पीएम मोदी ने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने संबोधन के समापन के बाद स्कूली छात्रों से मुलाकात की.
श्रीनगर के लाल चौक पर शान से फहराया तिरंग
गुजरात और राजस्थान के दो लोगों ने श्रीनगर के लाल चौक स्थित घंटाघर पर तिरंगा फहराया. इनमें से एक ने अपने शरीर को तिरंगे से रंगा हुआ था. कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा देश 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने झंडा फहराया
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया.
तिरुवनंतपुरम: केरल के सीएम ने फहराया तिरंगा
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
विशेष अतिथियों से मिले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर अपने भाषण के बाद समारोह में शामिल हुए विशेष अतिथियों से मुलाकात की.
मिशन सुदर्शन चक्र आधुनिक सिस्टम पर आधारित होगा- पीएम मोदी
सुदर्शन चक्र मिशन के लिए हमने कुछ मूलभूत बातें सोची हैं. ये पूरी तरह से आधुनिक सिस्टम पर आधारित होगा. ये सिस्टम हमारे देश के लोगों के द्वारा बनेगा. एक ऐसी व्यवस्था होगी जो वॉर फेयर के हिसाब से प्लस वन की स्ट्रैटजी में काम करेगी. तीसरा, टारगेटेड एक्शन व्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ेंगे. युद्ध के बदलते तौर-तरीकों में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए इस कार्य को आगे बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ने की बात करता हूं.
अब देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेगा- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि 2035 तक राष्ट्र के सभी महत्वपूर्ण स्थलों जिनमें सामरिक के साथ सिविलियन क्षेत्र भी शामिल हैं जैसे अस्पताल रेलवे, आस्था के केंद्र हो उन्हें टेक्नालोजी के नए तंत्र के तहत सुरक्षा का कवच दिया जाएगा. देश का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे. किसी भी प्रकार की टेक्नोलॉजी हमपर वार करने आ जाए तो हमारी टेक्नोलॉजी उससे बेहतर साबित हो. इसलिए अगले दस साल में भगवान कृष्ण से प्रेरणा पाकर उनके सुदर्शन चक्र की राह को चुना है. जब महाभारत की लड़ाई चल रही थी तब श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन ने सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था. और दिन में ही अंधेरा कर दिया था. अब देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेगा. ये मिशन सुदर्शन चक्र एक पावर फुल वेपन सिस्टम दुश्मन के हमले को धारासायी करेगा और दुश्मन पर कई गुना ज्यादा ताकत से वापस हमला करेगा.
राष्ट्र की रक्षा के लिए महारथ के विस्तार की जरूरत-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब युद्ध की टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है तो राष्ट्र की रक्षा के लिए हमें भी अपनी महारथ का और विस्तार करने की जरूरत है. इसलिए मैंने एक संकल्प लिया है, मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. क्योंकि समृद्धि कितनी ही क्यों ना हो लेकिन अगर सुरक्षा के प्रति उदासीनता बरतें तो नुकसान होता है. इसलिए सुरक्षा का महत्व बहुत बड़ा है.
नौजवानों की रोजी रोटी छीनने की साजिश बर्दाश्त नहीं- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि मैं आज देश के सामने एक चिंता और चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं. सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है. एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं. ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी रोटी छीन रहे हैं. ये बर्दास्त नहीं होगा. ये घुसपैठिए आदिवासियों को गुमराह करके उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. जब डेमोग्राफी परिवर्तन होता है तो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है. सामाजिक तनाव के बीज बो देता है. हम देश में ऐसी हरकतों को स्वीकार नहीं करेंगे. इसलिए हमने एक हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है. ये मिशन इस संकट को निपटाने के लिए काम करेगा.
आज नक्सलवाद 125 से सिर्फ 20 जिलों तक ही सीमित बचा- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि हम समृद्धि की ओर जा रहे हैं. समृद्धि का ये रास्ता सुरक्षा से होकर गुजरता है. हमने राष्ट्र की सुरक्षा पर समर्पण भाव से काम किया है. हम बदलाव लाने में सफल हुए हैं. देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा नक्सलवाद की चपेट में था. सबसे ज्यादा नुकसान मेरे आदिवासी परिवारों को हुआ है. हमने फौलादी हाथ से काम किया. कभी 125 से ज्यादा जिलों में नक्सलवाद अपनी जड़े जमा चुका था. आज ये सिर्फ 20 जिलों में ही बचा है. हमनें जनजातीय समाज की सबसे बड़ी सेवा की है. एक जमाना था जब बस्तर को याद करते ही नक्सलवाद याद आता था. आज उसी बस्तर से नौजवान ओलंपिक में जाते हैं. ये बदलाव देश देख रहा है.
आधुनिक इकोसिस्टम से देश हर क्षेत्र में होगाआत्मनिर्भर-पीएम मोदी
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतवासी 2047 में जब आजादी के 100 साल पूर्ण होंगे, तब तक विकसित भारत के संकल्प को परिपूर्ण करने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं. इस संकल्प की पूर्ति के लिए भारत आज हर सेक्टर में आधुनिक इकोसिस्टम तैयार कर रहा है. आधुनिक इकोसिस्टम हर क्षेत्र में हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाएगा.
हमें अपनी भाषाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की जरूरत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी भाषाएं जितनी विकसित होगी तो हमारे ज्ञान में उतना ही बढ़ावा होगा. हमें अपनी सभी भाषाओं पर गर्व होना चाहिए. हमें भाषाओं को और आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए.
मोटापा बड़ी चिंता, हमें इससे लड़ना होगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मोटापा आज हमारे देश के लिए बड़ी चिंता बन रहा है. आने वाले समय में हर तीसरे व्यक्ति में मोटापा होगा. हमें इससे बचना है. मैंने सुझाव दिया था कि परिवार तय करें कि जब खाने का तेल घर आएगा तो हम 10 फीसदी कम ही लाएंगे, 10 फीसदी कम ही उपयोग करेंगे.
पिछड़े क्षेत्रों को विकसित करने पर कर रहे काम- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज पिछड़े क्षेत्रों, पिछड़े जिलों, पिछड़े ब्लॉक के लिए काम रहे हैं. हमने पूर्वी भारत के विकास के लिए काम किया है. हम जीवन और क्षेत्र में विकास की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.
25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की लाइफ में सरकार होनी चाहिए, इसलिए जमीन से जुड़ी योजना होनी चाहिए. और जमीन से जुड़ी योजनाएं जमीन पर भी उतरती हैं. इससे लोगों का जीवन बदल रहा है. एक समय था जब हमारे नागरिक अपने हक के लिए दर-दर भटकते रहते थे, आज सरकार आपके दरवाजे पर आती है. करोड़ों लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. गरीबी हटाओ के नारे सुन-सुनकर थक गया था. देश ने मान लिया था कि गरीबी हट नहीं सकती. लेकिन जब हम योजनाओं को गरीबों के घर ले जाते हैं तो देश के 25 करोड़ गरीब, गरीबी को परास्त करके गरीबी से बाहर निकले. अब न्यू मीडिल क्लास तैयार हुआ है. इससे देश को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा सामर्थ्य बनने वाला है.
किसानों, पशुपालकों, मछुआरों के खिलाफ कोई समझौता स्वीकार नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने किसानों, अपने पशुपालकों, अपने मछुआरों के संबंध में कोई भी समझौता स्वीकार नहीं करेगा. गरीबी क्या होती है ये मुझे किताबों में पढ़ना नहीं पड़ा, ये मैं जानता हूं. मेरी कोशिश रही है कि सरकार सिर्फ फाइलों में ही नहीं होनी चाहिए. सरकार देश के नागिरकों के लाइफ में होनी चाहिए. हम दलितों, पीड़ितों और वंचितों के लिए सकारात्मक काम कर रहे हैं. हम सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतार रहे हैं. हम हर हकदार को उनके हक की चीजें दिला रहे हैं.
देश के किसानों का सामर्थ्य बढ़ा - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने किसानों की सामर्थ्य का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले साल अनाज के उत्पादन में हमारे देश के किसानों ने पीछे के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश के किसान का सामर्थ्य भी बढ़ रहा है. आज भारत दूध और दाल के उत्पादन में नंबर वन है, आज मछली के उत्पादन में हम दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. आज भारत चावल, गेंहू, फल, सब्जी के उत्पादन में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. 4 लाख करोड़ रुपये का एग्रो प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट हुआ है. हम छोटे किसान हों, पशुपालक हों, मछुआरे हों, हम उन तक हर योजना को पहुंचा रहे हैं. जो पहले कल्पना की बात थी वो आज हकीकत बन चुकी है.
आज दुनिया कर रही हमारी अर्थव्यस्था की तारीफ - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज महंगाई कंट्रोल में है, फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व मजबूत हैं, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी भी लगातार भारत की सराहना करती हैं. वह भारत की अर्थव्यवस्था पर ज्यादा से ज्यादा विश्वास जता रही हैं. इस बढ़ती अर्थव्यवस्था का लाभ गरीबों, किसानों, नारी, मध्यवर्ग को मिले, इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं. आज नए-नए सेक्टर में नए अवसर बन रहे हैं.
आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देश के नौजवानों के लिए खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि आज 15 अगस्त है आज से देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना चालू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू हो रही है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवानों को 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. जो कंपनियां नए रोजगार देने के अवसर जुटाएंगी, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस योजना से साढ़े तीन करोड़ युवाओं को फायदा होगा.
दिवाली पर देश को मिलेगा बड़ा तोहफा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली का काम करने वाला हूं. इस दिवाली पर देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. बीते आठ साल में जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया है. आठ साल के बाद समय की मांग है कि हम इसका रिव्यू करें. हमने रिव्यू किया और तय किया की हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. इससे हमारे MSME को लाभ मिलेगा. इससे इकोनॉमी को भी बहुत बड़ा फायदा है. आज देश विश्व की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. हम इसे बहुत तेजी से ये अचीव कर लेंगे.
इनकम टैक्स में बड़ा रिफॉर्म किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने दर्जनों कानूनों को सरल करने के लिए उसमें बदलाव किए हैं. इस बार भी इनकम टैक्स में बहुत बड़ा रिफॉर्म हुआ है. हमने 280 से ज्यादा धारा समाप्त कीं, आर्थिक मोर्चे पर ही नहीं हमने नागरिकों के जीवन को भी आसान करने का काम किया है. हमने कई अहम बदलाव किए हैं. कभी किसी ने सोचा नहीं था कि 12 लाख रुपये तक का इनकम टैक्स जीरो कर दिया जाएगा. देश का सामर्थ्य बढ़ता है तो ऐसा ही होता है. हम अंग्रेजों की दंडसंहिता को खत्म कर न्यायसंहिता लेकर आए. ये सब मैं किसी का बुरा करने के लिए नहीं कर रहा हूं. मेरा राजनीतिक दल भी देश के लिए आगे आएं मेरा साथ दें.
स्वदेशी का उपयोग मजबूती से करें- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत हम सबका है. हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल को हर नागरिक का मंत्र बनाना होगा. भारत में बनी हुई, भारत के नागरिकों के पसीने से बनी चीजें, जिसमें भारत की मिट्टी की महक हो हम उसी को खरीदेंगे उसी को अपनाएंगे. हम देखते ही देखते दुनिया बदल देंगे. मैं हर व्यापारी से आग्रह करता हूं कि ये आपकी भी जिम्मेदारी है कि आप स्वदेशी उत्पाद को आगे बढ़ाएं. हम स्वदेशी का उपयोग मजबूरी में नहीं मजबूती के साथ उपयोग करेंगे.
वोकल फॉर लोकल के मंत्र अपनाएं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमें वैश्विक बजार में अपना लोहा मनवाना है. हमे अपनी गुणवत्ता का लोहा भी मनवाना है. हमें दाम कम लेकिन दम ज्यादा का मंत्र अपना होगा. आजादी के लिए अनगिनत लोगों ने बलिदान दिया है. जवानी खपा दी ताकि देश आजाद हो सके. आज समाज की मांग है कि स्वतंत्र भारत का मंत्र लेकर जीने वाले लोगों ने हमें स्वतंत्र भारत दिया. आज हमारा मंत्र होना चाहिए समृद्ध भारत. वोकल फॉर लोकल के मंत्र से आपके विश्वास से ये देश समृद्ध भारत बन जाएगा. इस मंत्र को आगे बढ़ाने में सभी को मेरी मदद कीजिए.
ये आगे बढ़ने का अवसर है, मैं आपके साथ हूं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आप का आज का आइडिया आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय करेगा. आप आइये हिम्मत जुटाइये. देश रुकना नहीं चाहता है. 2047 अब दूर नहीं है. एक-एक पल की कीमत है. हम एक भी पल गवाना नहीं चाहते हैं. ये आगे बढ़ने का अवसर है. ये बड़े सपने देखने का अवसर. संकल्प के लिए समर्पित होने का अवसर है. मैं आपके साथ हूं.
इनोवेटिव आइडिया लाएं- युवाओं से पीएम ने की अपील
पीएम मोदी ने देश के युवाओं से इनोवेटिव आइडिया लाने की अपील कर कहा कि अपने आइडिया को मरने मत देना दोस्तों. हो सकता है कि आज का आपका आइडिया आने वाली पीढ़ी का भविष्य बना दें. मैं आपके साथ खड़ा हूं. मैं आपके लिए काम करने को तैयार हूं. मैं आपका साथी बनकर काम करने को तैयार हूं.
आज लाखों स्टार्टअप देश की अर्थशक्ति को दे रहे ताकत- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि आने वाले समय ईवी बैट्री का है. हम ये भी बनाएंगे. मैं ये इसलिए कह पा रहा हूं क्योंकि मुझे अपने युवाओं पर भरोसा है. हमने ये पहले भी करके दिखाया है. हमने अपनी वैक्सीन विकसित की. ये पहले कभी नहीं हुआ था. हमें वही जज्बा जीवन के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा. हमें अपना बेस्ट देकर रहना है. बीते 11 साल से उद्यमशिलता को बहुत बड़ी ताकत मिली है. आज लाखों स्टार्टअप देश की अर्थशक्ति को ताकत दे रहे हैं. उसी प्रकार से देश के करोड़ों नौजवान, हमारी बेटियां मुद्रा योजना से लोन लेकर अपना कारोबार कर रहे हैं. खुद तो अपने पैरों पर खड़े हुए औऱ दूसरों को भी रोजगार का मौका दे रहे हैं.
हमें सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देश के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अपना खुद का प्लेटफॉर्म तैयार करें. हम आत्मनिर्भर बनें. आज हमें फर्टीलाइजर पर दूसरे पर निर्भर हैं. मैं देश के नौजवानों को कहना चाहता हूं, उद्योग जगत से कहता हूं कि आइये हम फर्टिलाइजर के भंडार भर दें, ताकि हमें दूसरों पर निर्भर ना रहना पड़े.
भारत का अपना मेड इन इंडिया जेट इंजन हो- यूथ से पीएम मोदी अपील
पीएम मोदी ने कहा कि लाल किले के प्राचीर से देश के युवा वैज्ञानिकों को, हर प्रोफेशनल औऱ सरकार के हर विभागों को मेरा आह्वान है कि हमारा अपना मेड इन इंडिया जेट इंजन होना चाहिए. हम फॉर्मा में दिग्गज माने जाते हैं, क्या समय की मांग नहीं है कि हम रीसर्च और पेटेंट में और ताकत लगाएं.
भारत अपना स्पेस स्टेशन बनाने पर कर रहा काम - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर बने. भारत अब गगनयान की तैयारी कर रहा है. हम अपने दम पर अपना स्पेस स्टेशन बनाने पर काम कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर पर 300 स्टार्टअप काम कर रहे हैं. ये है मेरे देश के नौजवानों की ताकत. ये है हमारे देश के नौजवानों के प्रति हमारा विश्वास. 140 करोड़ भारतवासी 2047 तक विकसित भारत की संकल्प की पूर्ति के लिए जुटे हैं. इसे पूरा करने के लिए हम हर सेक्टर में आधुनिक इको सिस्टम बनाने पर काम कर रहे हैं.
दूसरे की लकीर छोटी करने में अपनी ऊर्जा खर्च न करें- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है. हमको पूरी ऊर्जा के साथ अपनी लकीर लंबी करनी है. अगर अगर हम ऐसा करेंगे तो दुनिया हमारा लोहा मानेगी. आज जब वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, तो यह समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोने ना बैठें. हिम्मत के साथ हम अपनी लकीर को लंबी करें. अगर यह रास्ता हमने चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता है.रेंगे तो दुनिया हमारा लोहा मानेगी। आज जब वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, तो यह समय की मांग है कि हम उन संकटों पर रोने ना बैठें। हिम्मत के साथ हम अपनी लकीर को लंबी करें। अगर यह रास्ता हमने चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपने चंगुल में नहीं फंसा सकता है...''
प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही -पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है. पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटना और ना जाने कितनी आपदाएं हम झेल रहे हैं. पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है. राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम में जुटी है.
50 परसेंट क्लीन एनर्जी का लक्ष्य 5 साल में पूरा किया - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने पांच साल पहले ही 50 परसेंट क्लीन एनर्जी का लक्ष्य प्राप्त कर लिया था. हमनें लक्ष्य निर्धारित किया था कि ये आंकड़ा हम 2030 तक पूरा करेंगे. लेकिन हमनें ये 2025 में ही इसे हासिल कर लिया है. ईंधन बाहर से लाने में अगर करोड़ों रुपये खर्च ना करने पड़ते तो विकास को और तेजी मिलती. देश को विकसित बनाने के लिए हम समुद्र मंथन की तरफ भी जा रहे हैं. हमारे समुद्र के मंथन को आगे बढ़ाते हुए तेल के भंडार औऱ गैस के भंडार को खोजने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहे हैं.
2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना से ज्यादा आगे बढ़ाने का लक्ष्य-पीएम मोदी
ऊर्जा के क्षेत्र में हम एनर्जी के लिए बहुत सारे देशों पर निर्भर हैं. लाखों करोड़ रुपये खर्च कर हमें ईंधन लाना पड़ता है. हमें अपने देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना होगा. आज देश में सोलर एनर्जी 30 गुना बढ़ गई है. हम क्लीन एनर्जी की दिशा में भी तेजी से काम कर रहे हैं. भारत मिशन ग्रीन हाइड्रोजन पर हजारों करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है. भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर भी बड़े फैसले ले रहे है. न्यूक्लियर एनर्जी में कई नए रिएक्टर पर काम किया जा रहा है. 2047 तक हम परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना से ज्यादा आगे बढ़ाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं .
सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में मिशन मोड़ पर चल रहा काम- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में 50 से 60 साल पहले सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो चुकी है. जबकि कई देश 50-60 साल पहले ही सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अपनी महारथ हासिल कर चुके हैं. अब हमने उस मोड़ को छोड़कर इस मिशन मोड़ में काम शुरू किया है. कई नए यूनिट्स को स्थापित करने पर हम काम कर रहे हैं. इसी साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगी.
आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी- देश से पीएम मोदी की अपील
पीएम मोदी ने कहा कि जब आत्मनिर्भरता खत्म होने लगती है, तो सामर्थ्य भी क्षीण होने लगता है. इसलिए हमारे सामर्थ्य को बचाए और बनाए रखने लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरूर है. यह ऑपरेशन सिंदूर में देखा है. दुश्मन को पता ही नहीं चला कि यह कौन सा सामर्थ्य है जो पलभर में उनको नष्ट कर रहा है. अगर हम आत्मनिर्भर न हो पाते तो क्या ऑपरेशन सिंदूर इतनी त्वरित गति से कर पाते. कौन सप्लाई देगा नहीं नही देगा, इसकी चिंता बनी रहती. यह मेड इन इंडिया की ही ताकत है.
निर्भरता की आदत लगना खतरे से खाली नहीं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य तब बन जाता है, जब निर्भरता की आदत लग जाए. पता ही नहीं चले कि कब हम आत्मनिर्भरता छोड़ रहे हैं और कब निर्भर हो जाते हैं. यह आदत खतरे से खाली नहीं है. आत्मनिर्भर होने के लिए हर पल जागरूर रहने की जरूरत है. आत्मनिर्भरता का नाता सिर्फ आयात और निर्यात, रुपया, पैसा, पाउंड डॉलर तक नहीं है. इतना सीमित अर्थ उसका नहीं है. आत्मनिर्भरता का नाता हमारे सामर्थ्य से जुड़ा है.
विकसित भारत का आधार भी आत्मनिर्भर बनना-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी ने हमें निर्भर बना दिया. औरों पर हमारी निर्भरता बढ़ती रही. हम सब जानते हैं,आजादी के बाद कोटि-कोटि जनों का पेट भरना बड़ी चुनौती थी. लेकिन यही वे किसान हैं, जिन्होंने खून पसीना एक कर देश के अनाज के भंडार भर दिया. देश को आत्मनिर्भर बना दिया. एक राष्ट्र के लिए आत्मसम्मान की सबसे बड़ी कसौटी, आज भी इसकी आत्मनिर्भरता है. विकसित भारत का आधार भी आत्मनिर्भर भारत. जो दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहता है, उसकी आजादी पर उतना ही बड़ा प्रश्नचिह्न लग जाता है.
खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा- पाक को पीएम मोदी की दो टूक
सिंधु जल समझौते पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि खून और पानी, एक साथ नहीं बहेगा. अब देशवासियों को भलि भांति पता चला है कि सिंधु का समझौता इतना एकतरफा और अन्यायपूर्ण है कि भारत से निकलती नदी का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है और मेरे देश के किसानों की धरती प्यासी है. यह ऐसा समझौता था, जिसने पिछले सात दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हिंदुस्तान के हक के पानी पर सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का अधिकार है, हिंदुस्तान के किसानों का अधिकार है. भारत सिंधु समझौते के स्वरूप को नहीं सहेगा. किसान हित और राष्ट्र हित में यह समझौता हमें मंजूर नहीं है.
न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं रहेंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने न्यू नॉर्मल स्थापित किया है. आतंक को ताकत देने वालों को अब हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. वह मानवता के दुश्मन हैं. उनमें कोई फर्क नहीं है. अब भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को हम सहने वाले नहीं हैं. न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे अरसे से चला आया, वह नहीं चलेगा. आगे भी अगर दुश्मनों ने यह कोशिश जारी रखी, तो हमारी सेना तय करेगी, सेना की शर्तों पर, सेना जो समय निर्धारित, उस पर हम अमल में लाकर रहने वाले हैं. हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.
पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है-पीएम मोदी
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 तारीख के बाद हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी थी. हमारी सेना ने वह करके दिखाया, जो कई दशकों तक कभी हुआ नहीं था. सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी हेडक्वार्टर्स को मिट्टी में मिला दिया गया. आतंकी इमारतों को खंडहर बना दिया. पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है. पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लालकिले के प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करते हुए कहा कि वीर जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उसकी कल्पना से परे सजा दी है. पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्लेआम किया. धर्म पूछकर लोगों को मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोलियां दीं. बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतारा गया. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था. पूरा विश्व भी इस संहार से चौंक गया था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है.
न्यूक्लियर की धमकी नहीं सहेंगे, PM मोदी की दुश्मन को दो टूक
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए पाकिस्तान को दो टूक सुनाते हुए कहा कि देश अब न्यूक्लियर की धमकी नहीं सहेगा.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने संविधान के लिए बलिदान दिया-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मना रहे हैं. मुखर्जी भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले देश के पहले महापुरुष थे. धारा 370 की दीवार गिराकर एक देश, एक संविधान के मंत्र को साकार किया तो यह डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी.
देश को रास्ता दिखाने में नारी शक्ति का भी योगदान-पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत का संविधान 75 साल से प्रकाश स्तंभ बनकर मार्ग दिखाता रहा है. अनेक महापुरुष डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, डॉ. राधाकृष्णनन जी, इतना ही नहीं हमारी नारी शक्ति का भी योगदान कम नहीं था.
कोटि-कोटि भुजाओं के सामर्थ्य के साथ देश आजाद हुआ-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में अनंत संभावनाओं के साथ कोटि-कोटि भुजाओं के सामर्थ्य के साथ देश आजाद हुआ. देश की आकांक्षाएं उड़ानें भर रही थी, लेकिन चुनौतियां उससे भी कुछ ज्यादा थी. बापू के सिद्धांतों पर चलते हुए संविधान सभा के सदस्यों ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण दायित्व निभाया.
देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा- पीएम मोदी
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह समूचा देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा है. रेगिस्तान हो, या हिमालय की चोटियां, समंदर के तट हों या घनी आबादी वाले क्षेत्र, हर तरफ से एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है.
लाल किले से देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से देश के नाम अपना ऐतिहासिक संबोधन दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने लाल किले पर फरहाया तिरंगा
पीएम मोदी ने लाल किले पर 12वीं बार तिरंगा फहरा दिया है. कुछ ही देर में वह देश के नाम ऐतिहासिक संबोधन देंगे.
देशभक्ति के रंग में सराबोर लाल किला
दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में नहाया हुआ दिखाई दे रहा है.
लाल किले पर पीएम मोदी ने दी तिरंगे को सलामी
पीएम मोदी लाल किला पहुंच चुके हैं. उन्होंने तिरंगे को सलामी दी. कुछ ही देर में वह तिंरगा फहराएंगे.
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी, बापू को दी श्रद्धांजलि
लाला किले पर तिरंगा फहराने से पहले पीएम मोदी राजघाट पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के लाल चौक पर लहरा रहा तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रीनगर का लाल चौक देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहा है. प्रतिष्ठित घंटाघर पर तिरंगा लहराता दिखाई दे रहा है.
राजनाथ सिंह ने फहराया तिरंगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
शिवराज सिंह चौहान ने की स्वदेशी खरीदने की अपील
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन लोगों को प्रणाम किया, जिनके त्याग, तपस्या और बलिदान से आजादी हासिल हुई. उन्होंने कहा कि अब भी देश की सीमाओं पर खड़े रहकर भारत माता की सेवा कर रहें हैं उन्हें नमन. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से स्वदेशी खरीदने की अपील की.
पीएम मोदी ने दीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं.
Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले को 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर सजाया गया.
Independence Day 2025 : लाल किले की प्राचीर पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक
आज 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले को पूरी तरह से सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्टर और बैनर भी यहां की सजावट का हिस्सा हैं.
Independence Day 2025 : 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर तैयारियां चल रही हैं
Independence Day 2025 : एकनाथ शिंदे ने शिवसेना शाखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना शाखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, इस अवसर पर देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
Independence Day 202 : पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं
40 हजार जवान, 1000 CCTV, 8 एयर डिफेंस गन... 15 अगस्त पर दिल्ली में ऐसी होगी चाकचौबंद सुरक्षा | delhi independence day security tightens amid terror threat, some trains cancelled
सुरक्षा एजेंसियों ने 15 अगस्त पर पाकिस्तानी आतंकी संगठनों, ग्लोबल जिहादी समूहों, घरेलू आतंकी संगठनों, सिख आतंकी समूहों और पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठनों से खतरे की आशंका जताई है.

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट: जानिए किन सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध | Traffic alert in Delhi on Independence Day: Know on which roads restrictions will be imposed
स्वतंत्रता दिवस समारोह : आम जनता को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पूर्व निर्धारित करें, प्रभावित क्षेत्रों से बचें, और जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें.

Independence Day 2025 : 'नया भारत' थीम पर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह
प्रधानमंत्री मोदी आज ऐतिहासिक लाल किले पर 'नया भारत' थीम पर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. देश शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से इस समारोह का नेतृत्व करेंगे.
ndependence Day 2025 : दिल्ली में वाहनों की जांच
स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.
जश्न-ए-आजादी: दिल्ली से मुंबई तक... तिरंगे की रोशनी में नहाया देश, सजाई गईं ऐतिहासिक इमारतें; देखें तस्वीरें | Independence Day 2025 Celebration: Country bathed in Tricolour, See Pictures and Videos
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी दिल्ली सहित देश के अलग-अलग जगहों पर सरकारी इमारतों तिरंगे के रंग में नहायी नजर आ रही है. देश के अलग-अलग जगहों से इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.
