IT विभाग ने कोलकाता के दो रियल एस्‍टेट समूह में की छापेमारी, 250 करोड़ की बेहिसाब आय का खुलासा

अब तक के तलाशी अभियान में 250 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

आयकर विभाग ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के कोलकाता की दो प्रमुख रियल एस्‍टेट समूहों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया. 18 अगस्‍त के इस ऑपरेशन के दौरान दस्‍तावेजों और डिजिटल डेटा सहित बड़ी संख्‍या में सबूत मिले हैं जिन्‍हें जब्‍त किया गया है. तलाशी अभियान के दौरान बहीखातों के बाहर लेनदेन और on-money receipts के सबूत मिले हैं. कई डॉक्‍यूमेंट्स और इलेक्‍ट्रानिक डेटा से शैल कंपनियों के जरिये बेहिसाब धन के हेरफेर की जानकारी मिली है.

तलाशी अभियान के दौरान मिले कुछ सबूत भूमि अधिग्रहण में बड़ी मात्रा में धनराशि का इस्‍तेमाल किए जाने के भी संकेत मिले हैं.  प्रमुख व्‍यक्तियों ने बोगस निवेश की बिक्री के जरिये शेयर पूंजी, शेयर प्रीमियम और असुरक्षित लोन के रूप में बेहिसाब धन  के लिए शैल कंपनियों के उपयोग की बात स्‍वीकार की है. अब तक के तलाशी अभियान में 250 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब आय का पता चला है. छापेमारी के अभियान के दौरान 16 बैंक लॉकर भी मिले हैं. आगे की जांच जारी है. 

* दिल्ली के स्कूलों को लेकर कैमरे पर भिड़े बीजेपी और आप के नेता, देखें VIDEO
* MP: खंडवा में आदिवासी लड़की पर चाकू से हमला करने वाले आशिक का शव बरामद

* "राजनीतिक औज़ार की तरह हो रहा है CBI का इस्तेमाल..." : तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर निशाना

कर्नाटक सरकार से BJP नेता की अपील, "रिश्व देने वाले ठेकेदार हों गिरफ्तार"

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result: Congress को करारी हार, सिर्फ 6 सीटें जीती | Bharat Ki Baat Batata Hoon