जम्मू-कश्मीर: इनकम टैक्स की टीम ने 40 से ज्यादा ठिकानों पर मारा छापा, कैश और दस्तावेज किए जब्त

बिजनेस ग्रुप के कश्मीर और दिल्ली में चल रहे रियल एस्टेट कारोबार में ऑन-मनी के सबूत और दस्तावेज बरामद किए गए हैं. अकाउंटबुक की एंट्री को छुपाने का अनुमान लगभग 10 करोड़ रुपये है. इस बिजनेस ग्रुप के प्रमुख ने स्वीकार किया है कि अघोषित आय के लिए इस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में इनकम टैक्स (Income Tax) ने की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. इनकम टैक्स की टीम ने कश्मीर घाटी में सीमेंट, स्टील, ग्लास, प्लाईवुड, रियल एस्टेट, पर्यटन, कपड़ा और स्वास्थ्य सेवा विभिन्न क्षेत्रों में लगे एक प्रमुख बिजनेस ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा. सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कैश, दस्तावेज और महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं. 

इनकम टैक्स की टीम ने कश्मीर घाटी के श्रीनगर, सोपोर, बडगाम, सोनमर्ग, पुलवामा इलाकों और दिल्ली में 40 से अधिक परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई की.

तलाशी अभियान के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, हाथ से लिखी डायरियां और डिजिटल डिवाइसेस जब्त किए गए हैं. कई फैक्ट्रियों और रिटेल दुकानों में स्टॉक में भिन्नता भी देखी गई. कश्मीर घाटी में स्थित अचल संपत्तियों में रुपये से अधिक के अघोषित निवेश के सबूत भी मिले हैं. टीम ने विभिन्न परिसरों से 50 करोड़ रुपये जब्त किए हैं.

अब तक की जांच से पता चला है कि प्रमुख बिजनेस ग्रुप ने सीमेंट क्षेत्र में अपनी सेलिंग को कम दिखाकर अपनी टैक्सेबल इनकम को दबाने की कोशिश की. पिछले कई वर्षों में 60 करोड़ रुपये के संबंध में कैश वाउचर और सेलिंग चालान के रूप में सबूत जब्त किए हैं, जो अकाउंटबुक में दर्ज नहीं किए गए हैं. 

बिजनेस ग्रुप के कश्मीर और दिल्ली में चल रहे रियल एस्टेट कारोबार में ऑन-मनी के सबूत और दस्तावेज बरामद किए गए हैं. अकाउंटबुक की एंट्री को छुपाने का अनुमान लगभग 10 करोड़ रुपये है. इस बिजनेस ग्रुप के प्रमुख ने स्वीकार किया है कि अघोषित आय के लिए इस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता रहा है.
   
छापेमारी की कार्रवाई में 1.70 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की गई. इसके अलावा सोना भी बरामद किया गया. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:-

1000 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दे चुकी है ये एक्ट्रेस ! नाम सुनकर भी पहचान नहीं पाएंगे आप

Lenovo पर टैक्स चोरी का आरोप, बेंगलुरु-मुंबई और गुरुग्राम के ऑफिस में IT टीम ने ली तलाशी

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch | अपने बच्चों के साथ बातचीत करें : Deepika Mogilishetty EkStep से
Topics mentioned in this article