चारधाम यात्रा हेतु हेलिकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर युवक करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के चमोली जिले की पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिए चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर यात्रियों को ठगने के आरोप में बिहार के नवादा जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
गोपेश्वर:

उत्तराखंड के चमोली जिले की पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिए चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने के नाम पर यात्रियों को ठगने के आरोप में बिहार के नवादा जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय बारहवीं पास विभीषण महतो नाम का यह युवक इस ठगी का सरगना है जिसे ट्रांजिट रिमांड पर चमोली लाया गया है और अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा . पुलिस ने ठगी के लिए उपयोग में लाए गए बैंक खातों को सीज कर दिया है.

चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश से बदरीनाथ यात्रा पर आये अम्बरीश कुमार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया .उन्होंने बताया कि कुमार ने 15 मई को बदरीनाथ थाने में हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ हेली सेवा के नाम पर ठगने की शिकायत दर्ज कराई थी . चौबे के मुताबिक शिकायत में उन्होंने केदारनाथ हेतु हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर 24,590 रु ठगने का आरोप लगाया था .

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छानबीन में आरोपी का ठिकाना बिहार का नवादा मिला जहां एक पुलिस टीम को वहां भेजा गया तथा स्थानीय पुलिस और बैंककर्मियों की सहायता से लगभग 10 दिनों की मेहनत से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.पुलिस के अनुसार महतो के कब्जे से ठगी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, पांच सिम और 42,000/-रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं .

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर अब तक वह देशभर के लोगों से 15-20 लाख रूपये ठग चुका है .उन्होंने बताया कि महतो ने यह भी बताया कि केदारनाथ एवं बदरीनाथ के लिए हैलीकॉप्टर बुकिंग हेतु फर्जी वेबसाइट्स तैयार करने एवं उन साइट्स की होस्टिंग के लिए तेलंगाना निवासी एक इंजीनियर की मदद ली जाती है ताकि गूगल पर सर्च करने पर वह सबसे ऊपर दिखाई दे.

पुलिस अधिकारी ने यात्रियों से अनुरोध किया कि हेलीकॉप्टर बुकिंग करने से पूर्व वे यह अवश्य जांच लें कि वह उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ही हो .गढ़वाल क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने फर्जीवाड़े का भंडाफोड करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रूपये एवं चमोली की पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रू इनाम की घोषणा की है .
 

ये भी पढ़ें- 

Video : नेशनल हेरॉल्‍ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने भेजा समन, कांग्रेस ने बोला हमला

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ में Cylinder Blast से लगी भीषण आग, कितना हुआ नुकसान? देखें रिपोर्ट
Topics mentioned in this article