गुजरात चुनाव की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी है. 182 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा.इसके अलावा भी जानें कुछ दिलचस्प बातें-
- भरूच के वागरा विधानसभा क्षेत्र का एलियाबेट पोलिंग स्टेशन एक शिपिंग कंटेनर में बनाया गया है. इस पोलिंग स्टेशन में 217 वोटर्स अपने वोट डालेंगे. इस जगह पर कोई सरकारी-गैर सरकारी बिल्डिंग नहीं होने के कारण शिपिंग कंटेनर में पोलिंग स्टेशन बनाना पड़ा.
- गिर के जंगल में एक वोटर के लिए गिर सोमनाती में एक पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. चुनाव आयोग ने लोगों में यह भरोसा दिलाने के लिए यह व्यवस्था की है कि उसके लिए प्रत्येक वोटर समान महत्व रखता है.
- इसी तरह सियालबेट टापू पर एक पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. समुद्र के बीचों-बीच बसे इस टापू पर भी बेहद कम संख्या में वोटर्स हैं और यहां पहुंचना भी बेहद मुश्किल है. इसके बावजूद चुनाव आयोग ने इसकी व्यवस्था की है.
- सी विजिल मोबाइल ऐप चुनाव आयोग ने जनता के लिए लॉंच किया है. इस ऐप पर लोग चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या उल्लंघन की जानकारी, वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग डाल सकते हैं. इस ऐप पर यह भी छूट है कि शिकायतकर्ता अपनी पहचान गुप्त रख सकता है.
- सीनियर सिटिजंस को घर से वोट करने की सुविधा दी गई है. बैलेट पोस्ट के जरिए वोटिंग के अलावा उनके लिए मतदान केंद्र पर सहयोग के लिए कर्मचारी और चुनाव आयोग की तरफ से कृतज्ञता जताने वाला पत्र भी भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें-
झारखंड के CM हेमंत सोरेन के आज ED के सामने पेश होने पर सस्पेंस, मांग सकते हैं कुछ और वक्त
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली को बताया "गैस चैंबर", CM केजरीवाल ने PM पर साधा निशाना
"घर में त्रिशूल रखिए" : बंगाल के बीजेपी नेता ने चुनाव के दौरान आत्मरक्षा के लिए लोगों को दी सलाह