योगी के बयान के विरोध में प्रियंका ने फ‍िर लगाई झाड़ू, जिला कांग्रेस कमेटियां भी करेंगी साफ सफाई

प्रियंका का झाड़ू लगाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रियंका के झाड़ू लगाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका मजाक उड़ाया था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सीएम योगी के बयान के विरोध में प्रियंका गांधी ने फिर लगाई झाड़ू. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में भाजपा की केंद्र व राज्‍य सरकारों के खिलाफ तीन अक्टूबर से आंदोलित कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के एक बयान को दलित व महिला विरोधी करार देते हुए शुक्रवार को अचानक लखनऊ के इंदिरा नगर की दलित बस्ती लवकुश नगर में पहुंच कर झाड़ू लगाई और योगी का प्रतीकात्मक रूप से विरोध दर्ज कराया.

वहीं, शनिवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियां भगवान वाल्मीकि मंदिर में साफ सफाई करेंगी. लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलकर लौटने के बाद प्रियंका अचानक शुक्रवार को अपराह्न करीब चार बजे इंदिरा नगर की दलित बस्ती लवकुश नगर पहुंची और वहां वाल्मीकि आश्रम में झाडू लगाई. उन्होंने वाल्मीकि मंदिर में साफ सफाई की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि ‘‘झाड़ू लगाना स्वाभिमान और सादगी का प्रतीक है और रोज करोड़ों महिलाएं और सफाई कर्मी झाड़ू लगाते हैं.''

बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ''आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जातिवादी बयान देकर अपनी दलित विरोधी मानसिकता दिखाई. कल (शनिवार) उत्तर की सभी जिला कांग्रेस कमेटियां भगवान वाल्मीकि मंदिर में सफाई करेंगी. देश के करोड़ों दलितों और महिलाओं का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.'' प्रियंका ने कहा कि ''संकीर्णता, अन्याय का प्रतिकार स्वाभाविक रूप से मेरे रक्त में है. अहिंसा व सत्य का आग्रह स्वच्छता की पहली सीढ़ी है, जिसे संकीर्ण मानसिकता के व्यक्ति कभी नहीं समझ सकते.'' उन्‍होंने कहा कि ''योगी की टिप्‍पणी दलित विरोधी है और जातिवादी टिप्‍पणी बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी. साफ सफाई, झाड़ू पोछा करना छोटा काम नहीं है.'' कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया, ‘‘करोड़ों महिलाओं और दलित समाज का योगी ने अपमान किया है.''

Advertisement

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों के मारे जाने के बाद उसी रात प्रियंका लखनऊ आयीं और पीड़ित किसान परिवारों से मिलने के लिए यहां से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं. उन्हें सीतापुर में चार अक्टूबर को तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. तब प्रियंका को वहां पीएसी परिसर के अतिथि गृह में रखा गया जहां उन्होंने कमरे में खुद झाड़ू लगाई थी.

Advertisement

बाद में प्रियंका का झाड़ू लगाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रियंका के झाड़ू लगाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका मजाक उड़ाया था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Radhika Yadav Murder Case | Patna Videshi Voter Controversy | Sawan Pehla Somvaar
Topics mentioned in this article