- पालघर शहर के मनोर रोड स्थित भाजपा कार्यालय के सामने लगे बधाई बैनर को एक अज्ञात महिला ने रात के समय फाड़ दिया.
- बैनर भरत राजपूत को जिला प्रमुख पद पर पुनर्नियुक्ति के लिए लगाए गए थे, जिन्हें महिला ने बिना अनुमति फाड़ा.
- पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें महिला को चुपचाप बैनर फाड़ते हुए देखा जा सकता है.
पालघर शहर के मनोर रोड स्थित भाजपा कार्यालय के सामने लगाए बधाई बैनर लगे हुए थे. ये बैनर भरत राजपूत को जिला प्रमुख पद पर दोबारा नियुक्त किए जाने के लिए लगाए गए थे. इन बधाई बैनर को अज्ञात महिला ने रात के समय फाड़ दिया. मामला करीब रात 12 बजे का बताया जा रहा है. महिला द्वारा बैनर फाड़ने की पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
रात के समय की पूरी घटना
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे रात के समय में एक महिला चुपचाप आती है और लगे बैनरों को खीच कर फाड़ देती है. बैनर को फाड़ने के बाद वो वहां से चली जाती है.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इस मामले को लेकर भाजपा के उपजिला प्रमुख तेजराज हजारी ने पालघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।. उन्होंने मांग की है कि संबंधित महिला को तत्काल गिरफ्तार कर इस हरकत के पीछे की मंशा सामने लाई जाए. घटना के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है और भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.