मणिपुर में 'कुकी उग्रवादियों' ने 10 माह के बच्चे को गोली मारी, चाकू घोंपा, पोस्ट मार्टम में हुआ खुलासा

मैतेई समुदाय के एक ही परिवार के सभी छह सदस्यों को का अपहरण कर लिया गया था, जिन्हें मणिपुर सरकार ने "कुकी उग्रवादी" कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मणिपुर में मारे गए एक ही परिवार के छह सदस्यों की अंतिम तस्वीर.
इंफाल/नई दिल्ली:

मणिपुर के जिरीबाम जिले में 11 नवंबर को "कुकी उग्रवादियों" ने अपहरण के बाद एक परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी थी. परिवार के सदस्यों में से एक 10 महीने का बच्चा भी था जिसको घुटने में गोली मारी गई थी, छाती में चाकू घोंपा गया और जबड़े पर किसी चीज से वार किया गया था. 

परिवार द्वारा साझा की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार लैशराम लमंगनबा सिंह को आखिरी बार अपनी मां की गोद में एक तस्वीर में देखा गया था, जो 'ज़ोगाम न्यूज़' नामक एक सार्वजनिक व्हाट्सऐप चैनल पर सामने आई थी. 

एक दिन पहले मेइती समुदाय के एक ही परिवार के सभी छह सदस्यों को संदिग्धों ने जिरीबाम से अगवा कर लिया गया था. संदिग्धों को मणिपुर सरकार ने कैबिनेट के प्रस्ताव में "कुकी उग्रवादी" कहा था. इस साल मार्च में बनाया गया व्हाट्सऐप चैनल जिसके 12,000 सब्सक्राइबर थे, बंद हो गया है, और अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

सभी छह शव 15 से 18 नवंबर के बीच जिरीबाम में एक नदी में तैरते हुए पाए गए थे. पिछले सप्ताह सभी छह शवों का पोस्टमार्टम किया गया था, लेकिन केवल तीन रिपोर्ट जारी की गई थीं. अन्य तीन रिपोर्ट बुधवार को सामने आईं. 

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे बच्चे के शरीर में दोनों आंखें गायब थीं और कीड़े लगे हुए थे, जो शव सड़ने पर होते हैं. चेहरे पर चोट के निशान थे और पेट में गहरा घाव था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि शिशु की छाती पर "काटने के घाव" थे. उसकी पसलियां टूट गई थीं. 
आठ साल के तेलेम थजमनबी देवी का शव भी सड़ता हुआ पाया गया था और उसके शरीर के कुछ हिस्सों में कीड़े थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके कंधे में गोली लगी थी, जो हृदय, फेफड़े और पसलियों को चीरती हुई बाहर निकल गई थी.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मां 31 साल की तेलेम थोइबोई देवी को सीने में चार बार गोली मारी गई थीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका सिर कुचला हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, थोइबोई देवी का शरीर सड़ चुका था और दोनों आंखें बाहर निकल चुकी थीं; उसके सिर के कई हिस्सों पर घाव थे और खोपड़ी की हड्डी टूटकर अंदर की ओर धंसी हुई थी. 

Advertisement

पिछले सप्ताह जारी की गई शिशु की मां एल हेतोनबी देवी (25), उसकी दादी वाई रानी देवी और उसके 3 वर्षीय भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि उन सभी की गोली मारकर हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें -

मणिपुर में मैतेई परिवार की नृशंस हत्या का मामला, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए

Featured Video Of The Day
Illegal Bangladeshi Immigrants: घुसपैठ पर तगड़ा शिकंजा! Palam विहार से पकड़ा गया अवैध बांग्लादेशी
Topics mentioned in this article