कर्नाटक में हमारी जीत और प्रधानमंत्री की हार हुई है : कांग्रेस

कर्नाटक (Karnataka) में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कर्नाटक में कांग्रेस की बहुमत पर जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद शनिवार को कहा कि राज्य में उसकी जीत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की हार हुई है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने चुनाव अभियान को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर जनमत संग्रह के रूप में तब्दील कर दिया था, लेकिन उसके इस प्रयास को जनता ने ठुकरा दिया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक में यह तय हो गया है कि कांग्रेस की जीत और प्रधानमंत्री की हार हुई है. भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार को प्रधानमंत्री पर जनमत संग्रह का रूप दे दिया था और राज्य को उनका ‘आशीर्वाद' मिलने पर केंद्रित कर दिया था. इसे जनता ने खारिज कर दिया है.'' उनका कहना था, ‘‘कांग्रेस पार्टी यह चुनाव लोगों की जीविका, खाद्य सुरक्षा, महंगाई, किसानों की समस्या, बिजली आपूर्ति, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लड़ी थी.''रमेश ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने विभाजन पैदा करने और ध्रुवीकरण का प्रयास किया. कर्नाटक में वोट बेंगलुरु में एक ऐसे ‘इंजन' के लिए दिया गया है, जो सामाजिक सद्भाव के साथ आर्थिक विकास कर सके.''

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें :

Video : कर्नाटक चुनाव परिणाम : 130 सीटों पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की स्थिति में पार्टी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Price: सोने में ऐसा है क्या जो हमेशा से उसे सिर पर बिठाया जाता रहा? | NDTV Explainer