भारत में पिछले 24 घंटे में 34,973 नए COVID-19 केस, कल से 7.7 फीसदी कम

Coronavirus Cases Updates: अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33, 174,954 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 390646 है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Covid-19 Cases in Last 24 hrs: पिछले 24 घंटे में 37, 681 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं...
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में 34,973 नए COVID-19 केस, कल से 7.7 फीसदी कम हुए हैं.  पिछले 24 घंटे में कोरोना से 260 लोगों की मौत हुई. अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33, 174,954 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 390646 है. पिछले 24 घंटे में 37, 681 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं कोरोना से अब तक कुल 32,342,229 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 442,009 लोगों की मौत हुई. वहीं रिकवरी रेट 97.49% पर है. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.31 प्रतिशत है जो कि पिछले 77 दिनोंसे 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.96% है  जो कि पिछले 11 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 67,58,491 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 72.37 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. 

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 36 नए केस
कोरोना की घटती रफ्तार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 36 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. राहत की बात है कि यह लगातार दूसरे दिन देखने को मिला कि कोरोना से किसी की भी जान नहीं गई. दिल्ली में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,083 है. स्वास्थ्य विभाग के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह 415 है. वहीं, होम आइसोलेशन में 114 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 फीसदी है और महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

अभी भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही : सरकार
सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की वयस्क आबादी में 58 प्रतिशत को कोविड-19 टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, वहीं 18 प्रतिशत को दोनों खुराकें दी गयी है. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि देश में अब तक 72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब भी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और यह अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि देश के 35 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है जबकि 30 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है. उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से सामने आ रहे नए मामलों का ब्योरा उपलब्ध कराते हुए कहा कि पिछले हफ्ते सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 68.59 प्रतिशत केरल से थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?
Topics mentioned in this article