फरीदाबाद : लोन नहीं मिलने से नाराज शख्स ने बैंक लूटने का किया असफल प्रयास; गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को पैसों की आवश्यकता थी इसलिए आरोपी तीन-चार दिन पहले बैंक में लोन लेने के लिए गया था परंतु बैंक ने लोन देने से मना कर दिया तो आरोपी ने बैंक से पैसे लूटने का प्लान बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फरीदाबाद : लोन नहीं मिलने से नाराज शख्स ने बैंक लूटने का किया असफल प्रयास; गिरफ्तार
फरीदाबाद:

क्राइम ब्रांच 56 ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसपर आरोप है कि बैंक की तरफ से लोन देने से मना करने पर उसने सेंधमारी करके बैंक से पैसे लूटने का प्रयास किया. फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशानिर्देश पर एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने कार्रवाई करते हुए बैंक में सेंधमारी करके लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रोबिन है जो फरीदाबाद के सिलाखरी गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ दिनांक 21 जनवरी को धौज थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने ग्रामीण बैंक में सेंधमारी करके पैसे लूटने का प्रयास किया था परंतु पैसे नहीं मिले तो आरोपी ने मोबाइल चोरी कर ली थी.

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को पैसों की आवश्यकता थी इसलिए आरोपी तीन-चार दिन पहले बैंक में लोन लेने के लिए गया था परंतु बैंक ने लोन देने से मना कर दिया तो आरोपी ने बैंक से पैसे लूटने का प्लान बनाया. बैंक बंद होने के बाद रात के समय आरोपी आरी पेचकस लेकर बैंक के पास पहुंचा और बैंक में जंगला आरी से काटकर बैंक के अंदर घुस गया. इसके पश्चात आरोपी ने वहां पर अलमारी और दराज खंगाल मारे परंतु उसे पैसे नहीं मिले क्योंकि पैसे बैंक के चेंबर में रखे जाते हैं जिसके बारे में आरोपी को नहीं पता था.

आरोपी ने स्ट्रांग रूम का ताला खोलने की कोशिश की परंतु वह उसमें भी सफल नहीं हो पाया. थक हारकर आरोपी ने मैनेजर के ऑफिस से सरकारी मोबाइल चुराया और फरार हो गया. आरोपी के कब्जे से आरी पेचकस और चोरी का मोबाइल बरामद किया जा चुका है और पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Baba Bageshwar की बिहार यात्रा, Upendra Kushwaha क्यों नहीं हैं खुश? | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article