बिहार के पालीगंज में दर्दनाक हादसा, नहर में बाइक गिरने से तीन की मौत, दो घायल

घटना की जानकारी मिलते ही रनिया तालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकालकर विक्रम सीएचसी पहुंचाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार के पालीगंज अनुमंडल के रनिया तालाब थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है. सरैया गांव के पास एक फोर व्हीलर गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी भरी नहर में गिर गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं जिनका इलाज विक्रम सीएचसी में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग छत्तीसगढ़ से वैशाली अपने साले के शादी कि सालगिरह समारोह में शामिल होने आ रहे थे.

शादी की सालगिरह समारोह में आ रहे थे

जानकारी के अनुसार, सभी लोग छत्तीसगढ़ से वैशाली अपने साले के शादी की सालगिरह समारोह में शामिल होने आ रहे थे. रास्ते में सरैया के पास गाड़ी चला रहे नंदन सिंह को झपकी आ गई, जिससे गाड़ी नहर में जा गिरी.

हादसे में हुई 3 लोगों की मौत

हादसे में नंदन सिंह और रिद्धि सिंह को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन नंदन सिंह की पत्नी नीतू सिंह, बेटा अस्तित्व सिंह और निर्मला देवी की मौत हो गई.

घायलों का इलाज चल रहा है

घटना की जानकारी मिलते ही रनिया तालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकालकर विक्रम सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है.

पुलिस जांच में जुटी

सभी मृतक महुआ, वैशाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: सदन को दूंगा वंदे मातरम का विरोध करने वालों की लिस्ट- Amit Shah