पतंग के पीछे गया मासूम, सीने में चुभी स्कूल गेट की सरिया, परिजनों में मचा कोहराम

बच्चे की ऐसी हालत देखकर परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाराबंकी जिले में पतंग उड़ाते समय 14 वर्षीय आयुष कुमार के सीने में नुकीली सरिया घुस गई.
  • पतंग स्कूल परिसर में गिरने के बाद आयुष उसे लेने के लिए गेट से अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी ये हादसा हुआ.
  • ग्रामीणों ने चीख सुनकर तुरंत मदद की और आयुष को गेट से छुड़ाकर घर लाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

बाराबंकी जिले में पतंग उड़ाने के दौरान एक मासूम के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. मामला बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में गुरसेल गांव का है. एक 14 साल का किशोर पतंग उड़ा रहा था. पतंग उड़ाते समय स्कूल परिसर में गिरी, पतंग को लेने जा रहे आयुष कुमार के सीने में स्कूल गेट की नुकीली सरिया घुस गई. इसके बाद चीख सुनकर ग्रामीणों ने दौड़कर उसे किसी तरह गेट से छुड़ाया और घर लाए. 

स्कूल परिसर से ला रहा था पतंग

घटना उस वक्त हुई जब आयुष गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पतंग उड़ा रहा था. पतंग स्कूल परिसर में जा गिरी, जिसे उठाने के लिए वो गेट से अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. तभी गेट में लगी लोहे की नुकीली सरिया फिसलकर उसके दाहिने सीने में जा धंसी. आयुष, गुरसेल गांव निवासी संतराम का पुत्र है. हादसे के बाद से परिवार परेशान है.

परिजन इलाज के लिए ले गए निजी अस्पताल

बच्चे की ऐसी हालत देखकर परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए हैं. 

परिजन रखें सावधानी

पतंग उड़ाने और पकड़ने के दौरान कई हादसों की खबर सामने आती है. ऐसे में बच्चों के साथ परिजनों को भी पूरी सावधानी और निगरानी अपने बच्चों पर रखनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Cloudburst के बाद आपदा प्रभावित इलाक़ों में Jairam Thakur कैसे पहुंचा रहे मदद?