कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसकी ‘भारत जोड़ो यात्रा' का असर है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बेरोजगारी और आय में बढ़ती असमानता पर चिंता व्यक्त की है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा का असर देखिए. जो देश को तोड़ते हैं और समाज में ज़हर फैलाते हैं, वो आज अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए ग़रीबी, बेरोज़गारी और असमानता का मुद्दा उठा रहे हैं.''
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘राहुल के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का क्या असर हुआ? रामदेव नेहरू गांधी परिवार की प्रशंसा करने लगे. मोहन भागवत जी मस्जिद-मदरसा जाने लगे. आरएसएस के महासचिव होसबाले जी को भी देश में बढ़ती ग़रीबी, अमीर-गरीब के बीच बढ़ती हुई खाई और बेरोज़गारी की चिंता सताने लगी.''
उन्होंने दावा किया, ‘‘अभी ‘भारत जोड़ो यात्रा' को एक महीना भी नहीं हुआ और बीजेपी-संघ परिवार को देश में महंगाई, ग़रीबी और बेरोज़गारी की चिंता सताने लगी.'' कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘‘सुना है चिंता के बादल नागपुर पर छाने लगे हैं. अब तो होसबाले जी को भी बेरोज़गार नज़र आने लगे हैं.''
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को देश में बेरोजगारी और आय में बढ़ती असमानता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि गरीबी देश के सामने एक राक्षस जैसी चुनौती के रूप में सामने आ रही है. हालांकि, होसबाले ने यह भी कहा था कि इस चुनौती से निपटने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई कदम उठाए गए हैं.
यह भी पढ़ें -
-- "न्याय जरूर मिलना चाहिए...": लखीमपुर कांड के एक साल पूरा होने पर बोले मृतक किसान के पिता
-- नाम है 'प्रचंड', रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर का VIDEO