- पश्चिम बंगाल के आईआईटी खड़गपुर में पिछले सात महीनों में चार छात्रों की अप्राकृतिक मौतें हुई हैं.
- शुक्रवार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र ऋतोम मंडल का परिसर में फंदे से लटका शव मिला था.
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात कही है
पश्चिम बंगाल के आईआईटी खड़गपुर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले 7 महीनों में यहां 4 छात्रों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को एक और छात्र का फंदे से लटका शव मिला. मृतक छात्र की पहचान ऋतोम मंडल (21) के रूप में हुई है. छात्र आईआईटी परिसर स्थित राजेंद्र प्रसाद हॉल के कमरा नंबर 203 में रहता था. उसका शव उसी कमरे से बरामद किया गया.
क्या है पूरा मामला
ऋतोम मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में चौथे वर्ष का छात्र था. बताया गया कि शुक्रवार सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो हॉल में रहने वाले अन्य लोगों ने प्रबंधन को इसकी सूचना दी. सुबह करीब 11:30 बजे सूचना मिलने पर आईआईटी अधिकारियों ने हिजली पुलिस चौकी को सूचित किया. पुलिस जब पहुंची और उसका कमरा खोला, तो छात्र पंखे से लटका हुआ था और उसके गले में तौलिया बंधा था. उसे परिसर स्थित बीसी रॉय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
लंबी छुट्टियों बाद आया था कैंपस
जानकारी के अनुसार, छात्र लंबी छुट्टियों के बाद कैंपस आया था. किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं लग रही थी. पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इस केस की रिपोर्ट सभी के सामने लाई जाएगी.
इससे पहले 3 छात्रों की हुई मौत
इस घटना के साथ, इस साल आईआईटी खड़गपुर में अप्राकृतिक छात्रों की मौतों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. इससे पहले, 4 मई को सिविल इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र मोहम्मद आसिफ कमर का शव फंदे से लटका मिला था. वहीं इसी साल 12 जनवरी और 21 अप्रैल को दो अन्य छात्रों के शव बरामद हुए थे. कुल मिलाकर बीते सात महीनों के भीतर, चार छात्रों की अप्राकृतिक मौतों ने आईआईटी खड़गपुर में खलबली मचा दी है.