बर्थडे के दिन गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार हुए आईआईटी बाबा, कुछ देर बाद जमानत पर छूटे

पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि शिप्रापथ थाना क्षेत्र के पार्क क्‍लासिक होटल में अभय सिंह नाम का एक व्‍यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

आईआईटी बाबा अभय सिंह को गांजा रखने के मामले में जयपुर के एक होटल से पकड़ा गया.

जयपुर:

महाकुंभ से चर्चा में आए आईआईटी बाबा अभय सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अपने जन्‍मदिन के दिन सोमवार को अभय सिंह जयपुर में थे और एक होटल में ठहरे हुए थे. पुलिस अभय सिंह तक पहुंची तो तलाशी के दौरान उनके पास गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा जब्‍त किया और हिदायत देकर छोड़ दिया, क्योंकि गांजे की मात्रा काफी कम थी. पुलिस हिरासत से छूटने के बाद वह मीडिया से बचते दिखाई दिए थे. हालांकि बाद में उन्‍होंने कहा कि आज वो कुछ नहीं बोलेंगे. आज तो बर्थडे है. मैं आज खुश रहना चाहता हूं. 

आईआईटी बाबा का सोमवार को जन्‍मदिन था और अपने बर्थडे के दिन ही आईआईटी बाबा फंस गए. दरअसल, आईआईटी बाबा के खिलाफ जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. अभय सिंह को गांजा रखने के मामले में जयपुर के एक होटल से पकड़ा गया. बाद में जमानत पर उन्‍हें छोड़ भी दिया गया, लेकिन मामले की पड़ताल जारी है. 

सुसाइड की कोशिश करने की मिली थी सूचना 

पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि शिप्रापथ थाना क्षेत्र के पार्क क्‍लासिक होटल में अभय सिंह नाम का एक व्‍यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह मिले. पुलिस ने कारण पूछा तो उन्‍होंने अपने कब्‍जे से गांजे की एक पुड़िया निकाल ली. 

Advertisement

थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार गोदारा ने बताया कि जब आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह से पूछताछ की गई तो उन्‍होंने बताया कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और मेरे पास गांजा भी है. मैंने गांजा पीकर कुछ कह दिया होगा. 

Advertisement

दिल्‍ली में गांजा खरीदने का किया दावा: पुलिस 

पुलिस ने बताया कि गांजा रखना और उसका सेवन करना दोनों ही एनडीपीएस एक्‍ट के तहत अपराध है. एनडीपीएस एक्‍ट के तहत गांजा पाए जाने पर उसे जब्‍त किया गया और आईआईटी बाबा को गिरफ्तार किया गया. गांजा बहुत कम था. इसलिए पूछताछ के बाद बेल बॉण्‍ड भरवाकर उन्‍हें छोड़ दिया गया. जांच में जब भी जरूरत होगी, उन्‍हें हाजिर होना होगा.

Advertisement

गोदारा ने बताया कि पूछताछ में आईआईटी बाबा ने बताया कि जब मैं दिल्‍ली था तो मैंने भीड़भाड़ वाले इलाके में किसी अज्ञात व्‍यक्ति से गांजे की पुड़िया खरीदी थी. 

Advertisement

टीवी चैनल में मारपीट का किया था दावा 

महाकुंभ खत्म के बाद से ही IIT बाबा किसी ना किसी बात को लेकर मीडिया में बने हुए हैं. हाल ही में 'आईआईटी बाबा' उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने दावा किया कि नोएडा में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मारपीट की गई. वो सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर भी बैठे. हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने धरना वापस ले लिया.

महाकुंभ के दौरान भी विवादों में आए थे बाबा

इससे पहले, अभय सिंह को महाकुंभ में जूना अखाड़ा शिविर से प्रतिबंधित कर दिया गया था और अखाड़े के प्रवक्ता ने उन्हें एक "शिक्षित पागल" बताया था, जिसने अपने गुरु के साथ "दुर्व्यवहार" किया था.

Topics mentioned in this article