भाजपा (BJP) के खिलाफ हमेशा मुखर रहने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आज केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. NDTV से खास बातचीत के दौरान संजय सिंह ने देश की मौजूदा सरकार पर कोरोना, अभिनेता सोनू सूद, किसान, यूपी चुनाव, शिक्षा व बिजली के मुद्दों पर निशाना साधा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली का मॉडल सराहा जा रहा है. यूपी में भी मुफ्त बिजली का सपना था. वहां भी हम यही करेंगे. जब सरकार बनेगी तो 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली मुफ्त करेंगे. पुराने बिल जनता फाड़ कर फेंक दें, हम माफ़ कर देंगे. हम रिसर्च करके ऐलान करते हैं. ये सपना हम पूरा करेंगे जैसे दिल्ली में किया, हम बिजली मुफ्त करेंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कोई मुंह में राम बगल में छुरी वाले लोग नहीं हैं. हम मुंह में राम बगल में संविधान लेकर चलते हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग राम का नाम लेकर नफ़रत फैलाते हैं. हम मोहब्बत की बात करते हैं. राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में नींव नहीं भरी, चंदा चोरी किया गया. राम के आदर्शों पर चलना कठिन काम है. भारत में रहकर हम तिरंगे की बात न करें क्या? भाजपा को तिरंगे से कोई लेना देना नहीं है.
फिल्म अभिनेता सोनू सूद के घर और कार्यालय पर इनकम टैक्स विभाग के सर्वे को गलत बताते हुए संजय सिंह ने कहा कि अब हमारे लोगों को टारगेट किया जाएगा, ये हमने पहले ही कहा था. सोनू सूद ने अपना सामान गिरवी रखकर लोगों की मदद की, उनको सरकार सम्मानित नहीं कर रही है, बल्कि आप उनके घर छापे डाले जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो आपकी गुलामी नहीं करेगा आप उसको सबक सिखाएंगे. ये इनका तरीका है. सोनू सूद पर कार्रवाई करके कोरोना के दौरान काम करने वाले लोगों को धक्का पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें
- VIDEO: बहन, बेटियां, भैंस और बैल भी असुरक्षित थे पश्चिमी UP में, अब ऐसा नहीं है : UP के CM योगी आदित्यनाथ
- UP Assembly Polls: मुस्लिम वोटों को 'काटेगी' असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, इससे BJP को मिल सकता है लाभ!
- UP के चुनावी समर में उतरेगी JDU, केसी त्यागी बोले- BJP ने सम्मानजनक सीटें नहीं दीं तो अकेले लड़ेंगे