आईसीएसई (ICSE) की कक्षा 10 और आईएससी (ISC) की कक्षा 12 की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. छात्र सीआईएससीई की वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE क्लास 10) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC क्लास 12) के 2023 के नतीजे आज दोपहर 3 बजे घोषित किए.
छात्र सीआईएससीई की वेबसाइट http://cisce.org या results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी विशिष्ट पहचान और इंडेक्स नंबर को दर्ज करना होगा.
आधिकारिक वेबसाइट- cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.
इस तरह से चेक करें रिजल्ट :
- होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी जानकारियों को दर्ज करें.
- रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.
- आधिकारिक वेबसाइट के अलावा DigiLocker ऐप पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ढाई लाख छात्र हुए थे शामिल
आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुईं थी और 29 मार्च, 2023 को समाप्त हुईं. वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई और 31 मार्च तक चली थी. इस साल लगभग 2.5 लाख छात्रों ने इसमें भाग लिया था.
इससे पहले शुक्रवार को, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा ने कक्षा 12 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे. इसमें 87.33 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
ये भी पढ़ें :
* CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से
* सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, 87.33% विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
* NEET 2023: एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चाहते हैं दाखिला तो जानिए पिछले साल का नीट कट-ऑफ और स्कोर