दिल्ली में IAS के बेटे ने छठवीं मंजिल से लगाई छलांग, दर्दनाक मौत

दिल्ली के कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज की बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर 15 साल के बच्चे ने मौत को गले लगा लिया. यह मामला शनिवार रात करीब 8.30 बजे का है.घटना के वक्त परिवार में मां और पिता मौजूद नही थे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दिल्ली में आईएएस के बेटे ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर खुदकुशी की (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में आत्महत्या का एक खौफनाक वाकया सामने आया है, जिसमें  एक आईएएस अधिकारी के बेटे ने आत्महत्या कर ली. ये IAS अधिकारी जॉइन सेकेट्री लेवल के अधिकारी हैं और इस समय  श्रम मंत्रालय में तैनात हैं.  दिल्ली पुलिस के मुताबिक,  राजधानी के कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज की बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर 15 साल के बच्चे ने मौत को गले लगा लिया. यह मामला शनिवार रात करीब 8.30 बजे का है.घटना के वक्त परिवार में मां और पिता मौजूद नही थे. केवल बच्चा घर मे अकेले था. इसी दौरान उसने घर की बालकनी से छलांग लगा दी. इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया.

आवाज सुनने के बाद पड़ोसी बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बच्चा मानसिक रूप से परेशान था. उसका बीते सितंबर से ही इलाज चल रहा था. हालांकि घटना की तात्कालिक वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दिल्ली पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. 

दिल्ली में कुछ दिनों पहले ही आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. इसमें रोहिणी के मॉल के बार में काम करने वाली महिला ने छत से कूदकर जान दे दी थी. मृतका के परिवार ने बार के मालिक पर जबरन डांस के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. महिला नॉर्थ एक्स मॉल के बार में काम करती थी और उसने बार की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

मृतका की बहन ने आरोप लगाया था कि बार मालिक उसकी बहन पर डांस करने के लिए दबाव बना रहा था, उसी विवाद के चलते महिला ने गुस्से में आकर बार की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. महिला मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है. पुलिस केस दर्ज कर मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर रही है. पूलिस ने रेस्टोरेंट बार के मालिक और स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement

हेल्‍पलाइन :

1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com

2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)


(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Elephant Tradegy: Bandhavgarh Tiger Reserve में 10 हाथियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा