"मैं मुख्यमंत्री पद पर बना रहूंगा": कर्नाटक सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर सिद्धरमैया

सिद्धरमैया का स्पष्टीकरण कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक गुट की ओर से ढाई साल बाद नेतृत्व में बदलाव की अटकलों के मद्देनजर आया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिद्धरमैया ने इस साल 20 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरकार के ढाई साल बीतने के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें
सिद्धरमैया ने कहा, भ्रमित करने वाला बयान किसने दिया है?
तीन और उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाएं खारिज कीं
होसपेट (कर्नाटक):

कर्नाटक (Karnataka) के सीएम सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने गुरुवार को कहा कि वे पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे. उन्होंने यह सफाई अपनी पार्टी कांग्रेस (Congress) के अंदर ही एक वर्ग की ओर से लगाई जा रही अटकलों पर दी है. कांग्रेस के एक गुट की ओर से मौजूदा सरकार का ढाई साल का कार्यकाल बीतने के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं.

सिद्धरमैया से होसपेटे में संवाददताओं ने मुख्यमंत्री बदले जाने के बारे में पार्टी के भीतर से आ रहे बयानों के बारे में पूछा. इस पर सिद्धरमैया ने कहा, “भ्रमित करने वाला बयान किसने दिया है? अगर कोई बेकार बोलता है तो आप उसे महत्व क्यों देते हो.”

''हमारे पास आलाकमान है, वह निर्णय लेगा”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे पूरे पांच साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे? उन्होंने कहा कि, “पांच साल तक हमारी सरकार रहेगी...मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं बना रहूंगा.” तीन और उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा, “किसने कहा? यह सब आलाकमान तय करता है. कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी नहीं, राष्ट्रीय पार्टी है. बिना आलाकमान से चर्चा के कुछ भी तय नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री के रूप में मैं या विधायक सरकार नहीं बदल सकते. हमारे पास आलाकमान है, वह निर्णय लेगा.”

Advertisement

कर्नाटक में जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब से मुख्यमंत्री को बदले जाने को लेकर पार्टी के भीतर दावे और प्रतिदावे होते रहे हैं. इनमें कहा जाता रहा है कि सिद्धरमैया को ढाई साल बाद उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को अपनी जगह देनी पड़ सकती है.

Advertisement
सीएम पद के लिए सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच हुई थी स्पर्धा

 
कांग्रेस के बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के बाद इस साल 20 मई को सिद्धरमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मई में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी.

हालांकि कांग्रेस पार्टी डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री पद के लिए मनाने में कामयाब हो गई थी.

यह भी पढ़ें -

कांग्रेस ने कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल पर टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी

कर्नाटक सरकार के 100 दिन : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने चुनाव घोषणाएं पूरी करने की प्रतिबद्धता दोहराई

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: धर्मशाला से जालंधर होते हुए दिल्ली पहुंचे IPL के खिलाड़ी | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article