मैंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया... देखें जब मकर संक्रांति पर अखिलेश ने लगाई डुबकी

मकर संक्रांति के पर्व पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने गंगा नदी में स्नान किया. सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर गंगा नदी में स्नान करते हुए अपनी तस्वीरें भी साझा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सपा प्रमुख ने मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा में किया स्नान.
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा नदी में स्नान किया. सपा प्रमुख यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने आधिकारिक खाते पर एक पोस्ट में कहा, “मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद.” यादव ने इस पोस्ट में गंगा नदी में स्नान करते हुए अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं. यादव के पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कहां गंगा स्नान किया लेकिन सूत्रों ने बताया कि सपा प्रमुख मकर संक्रांति के पर्व पर उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा स्नान करने गए थे.

इसके पहले यहां सपा मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती ( 12 जनवरी) पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने कुंभ में जाने के बारे में जब अखिलेश यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा था, “मैं हमेशा कुंभ गया हूं और आप कहो तो वह तस्वीर भी साझा कर सकता हूं, जब मैंने समय-समय पर गंगा में स्नान किया है. कम से कम वह भी तस्वीरें साझा करें जो दूसरों को कह रहे हैं कि गंगा में नहाओ.”

Advertisement

यादव ने तंज कसते हुए कहा था, “कुछ लोग पुण्य करने के इरादे से स्नान करने गंगा जाते हैं, कुछ लोग दान करने जाते हैं और कुछ लोग अपने पाप धोने जाते हैं. हम लोग पुण्य और दान के लिए जाएंगे.” सपा प्रमुख ने 2919 में भी कुंभ के आयोजन में प्रयागराज में गंगा स्नान किए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-उफ्फ कितना घना कोहरा! कैसे स्कूल भेजे बच्चें, कैसे निकलें ऑफिस... दिल्ली में आज बुरा हाल

Featured Video Of The Day
London Plane crash: साउथेंड एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ विमान...टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हुआ
Topics mentioned in this article