"मैं PM बनने के लिए यहां नहीं आया हूं..." : गुजरात दौरे पर बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के दौरे पर हैं.
अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गृह राज्य में भाजपा (BJP) को रौंदने के दुस्साहसी मिशन में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि वे प्रधानमंत्री बनने के लिए इच्छुक नहीं हैं. गुजरात (Gujarat) में एक महीने से भी कम समय में अपनी पांचवीं यात्रा के दौरान उन्होंने कहा, "हम यहां ऐसे पद पाने के लिए नहीं आए हैं. मैं सिर्फ भारत को नंबर 1 देश बनाना चाहता हूं."

दिल्ली की शराब बिक्री नीति को लेकर सीबीआई जांच का सामना कर रहे अपने डिप्टी मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया.

'आप' प्रमुख ने कहा, "मैं सुन रहा हूं कि मनीष सिसोदिया तीन-चार दिनों में गिरफ्तार हो सकते हैं. कौन जानता है, मुझे भी गिरफ्तार किया जा सकता है. यह सब गुजरात चुनाव के लिए किया जा रहा है."

अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी गुजरात के दौरे पर हैं. केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि गुजरात के लोग बहुत दुखी हैं. पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है, उसमें बहुत अहंकार आ गया है, किसी की नहीं सुनते. वे कहते हैं लोगों के पास विकल्प नहीं है, लोग क्या कर लेंगे. आम आदमी पार्टी पिछले कई दिनों से जनता के सामने जनता के मुद्दों पर चर्चा कर रही है और एक सकारात्मक कैंपेन चला रही है. हम बता रहे हैं कि महंगाई से कैसे छुटकारा दिलाएंगे बेरोजगारी महिलाओं किसानों के लिए क्या करेंगे.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में हेल्थ, एजुकेशन और महिलाओं के लिए अच्छा काम किया है. महिलाओं को दिल्ली में ट्रांसपोर्ट फ्री किया, पानी-बिजली फ्री किया. 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया. ऐसे ही अगर हमारी सरकार गुजरात में बनती है तो यहां भी हम लोगों को काफी राहत देंगे. केजरीवाल ने यहां मनीष सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताते हुए कहा कि हम लोग शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी देने आए हैं. दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री जिनकी अमेरिका के सबसे बड़े अखबार ने फ़ोटो छापी. वे बताएंगे कि गुजरात के बच्चों का भविष्य हम कैसे बनाएंगे.

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को विकसित देश बनने के लिए एक बहुत शानदार शिक्षा व्यवस्था की जरूरत है. हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था के बिना भारत शानदार देश नहीं बन सकता. केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में दिल्ली के हर बच्चे के लिए मुफ्त शानदार विश्वस्तरीय शिक्षा सुनिश्चित की गई है. दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा उपलब्ध है. दिल्ली के मां-बाप इस बात से संतुष्ट हैं कि केजरीवाल जी ने उनके बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवा दिए हैं और यह काम अब पंजाब में भी शुरू हो गया है. 5 महीने में पंजाब सरकार ने बहुत तेजी से काम किया है और जल्द ही आपको नतीजे देखने को मिलेंगे.

Advertisement

वाटरशेड 2011 इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के सदस्यों द्वारा शुरू की गई आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक शानदार जीत के साथ राजनीति में कदम रखा था. इसने इस साल की शुरुआत में पंजाब में भी उतनी ही शानदार जीत हासिल की है.

Advertisement

साल 2014 के आम चुनाव के साथ राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने का आम आदमी पार्टी का प्रयास वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई में सामने आया. हालांकि केजरीवाल की पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.   

इस साल की शुरुआत में देश की राजनीति में महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में केजरीवाल की पार्टी ने बड़े पैमाने पर चुनाव अभियान चलाया जिससे कुछ भी हासिल नहीं हो सका. लेकिन इसी के साथ पंजाब की जीत और गोवा में थोड़ी उम्मीद जगाने वाले परिणाम के बाद 'आप' ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है.

हालांकि प्रशांत किशोर और अन्य चुनावी रणनीतिकारों की सलाह और 2014 की हार के पैमाने को देखते हुए केजरीवाल ने पीएम मोदी के साथ सीधे टकराव से परहेज किया है. अपनी राजनीति के शुरुआती दिनों में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद केजरीवाल ने उन्हें "कायर और मनोरोगी" कह डाला था. राष्ट्रवाद और धर्म की भावनाओं जैसे मुद्दों को लेकर मौजूदा मतदाताओं के विशाल आधार को लेकर आम आदमी पार्टी सजग है. वह सावधानीपूर्वक तैयार की गई रणनीति के तहत इन मुद्दों पर भाजपा से अलग रास्ता बनाना नहीं चाहती. AAP ने पिछले हफ्ते "मेक इंडिया नंबर 1" अभियान शुरू किया है. 

गुजरात: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया प्रदेश की जनता से किये कई वादे

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?
Topics mentioned in this article