मैंने तो ऐसा कुछ भी नहीं कहा... औरंगजेब मुद्दे पर सस्पेंड किए जाने  पर बोले अबू आजमी

अबू आजमी ने कहा कि मैंने विधानसभा के बाहर भी किसी महापुरुष के बारे में गलत बात नहीं कही.आजमी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ औरंगजेब पर इतिहास में लिखी हुई बातों का जिक्र किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
औरंगजेब विवाद पर अबू आजमी ने रखी अपनी बात
मुंबई:

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को औरंगजेब की तारीफ करना इस कदर भारी पड़ गया कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है. इस मुद्दे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी को घेरा है. इन सब के बीच अब इस मामले में सपा नेता अबू आजमी का बयान भी सामने आया है. अब आजमी ने कहा है कि मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ कर घिरे समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने उन्हें विधानसभा सत्र से निलंबित निकालने जाने के स्पीकर के फैसले पर सवाल उठाया है.

आजमी ने कहा कि  मुझे विधासभा सत्र तक सस्पेंड किया गया. मैंने विधानसभा में कुछ भी नहीं कहा. मैंने विधानसभा के बाहर भी किसी महापुरुष के बारे में गलत बात नहीं कही.आजमी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ औरंगजेब पर इतिहास में लिखी हुई बातों का जिक्र किया था. मुझे अपना पक्ष रखने के लिए विधानसभा में बुलाया जाना चाहिए था.मैं अपने कानूनी विकल्पों का विश्लेषण करूंगा. अबू आजमी ने कहा कि प्रशांत कोलटकर और राहुल सोलापुरकर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. मैं आपसे ये भी साफ कर दूं कि मैं अपने जन्म से ही भारत में हूं, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में उठा औरंगजेब का मुद्दा अब उत्तर प्रदेश भी पहुंच चुका है. उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है.सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो.नहीं तो यूपी भेजो. सीएम योगी ने इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को घेरा. आपको बता दें कि इन दिनों समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी औरंगजेब को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं. 

Advertisement

सीएम ने आगे कहा कि औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है खुदा करे ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो. उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा. एक-एक बूंद के लिए तरसा के रखा. औरंगजेब की तारीफ करने वालों को शाहजहां को पढ़ना चाहिए. भारत पर हमला करने वाला धर्मांध और दुर्दांत शासक को समाजवादी पार्टी आदर्श मानती है. कोई सभ्य मुसलमान भी अपने पुत्र का नाम औरंगजेब नहीं रखा है. औरंगेजब को कोसते हुए उसने लिखा कि तुमसे अच्छा तो यह हिंदू है जो जीते जी तो अपने मां-बाप की सेवा करता है और मरने के बाद उनका तर्पण करता है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Male Infertility in Hindi | Infertility का सच, 50% Infertility Case में Male जिम्मेदार? क्या कारण?
Topics mentioned in this article