तेलंगाना के हैदराबाद में एक ज्लेवरी शॉप में लूट हुई है. इस घटना से लोग हैरान हैं. बदमाशों ने दुकान में एक व्यक्ति पर चाकुओं से हमला कर दिया और सोना लूट लिया. जानकारी के मुताबिक, मुख्य सड़क के किनारे स्थित ज्वेलरी की एक दुकान में दिन-दहाड़े हुए इस डकैती की वारदात से स्थानीय लोग स्तब्ध रह गये. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मलकपेट के अकबर बाग में किस्वा की सोने की दुकान में दिनदहाड़े डकैती हुई. बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात हमलावर अचानक ही दुकान में घुस आए और अकेले मौजूद दुकान मालिक चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया. मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हमलावरों ने चाकू से उसे घायल कर दिया, जिससे उसकी गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. दुकान मालिक की माने तो हमलावर सोने के गहने लेकर दोपहिया वाहनों पर फरार हो गए. पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया है. पुलिस ने बताया कि घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो रही है.