हैदराबाद के मॉल में दर्दनाक हादसा, एस्केलेटर से गिरे 10 बच्चे

यह घटना हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके के पीवीआर सिनेप्लेक्स में हुई, जब बच्चे फिल्म 'गांधी' की स्क्रीनिंग में शामिल होने आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
स्वतंत्रता समारोह के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह फिल्म दिखाई जा रही थी.
हैदराबाद:

हैदराबाद में एक मूवी देखने आए बच्चे चलती एस्केलेटर से फिसलकर गिर गए. तेलंगाना सरकार की और से दी गई जानकारी के अनुसार एस्केलेटर से 10 बच्चे फिसल गए. जिनमें से कम से कम दो बच्चे घायल हो गए हैं. यह घटना शहर के बंजारा हिल्स इलाके के पीवीआर सिनेप्लेक्स की है. बताया जा रहा है कि जब बच्चे 1982 की फिल्म 'गांधी' की फ्री स्क्रीनिंग में शामिल होने आए थे. उस दौरान ये हादसा हो गया. अधिकारियों ने बताया कि घायल बच्चों को जांच के लिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें- UP: मूवी-स्टाइल में व्यवसायी से लूटे 6 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

यह स्क्रीनिंग तेलंगाना सरकार द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में देशभक्ति और समझ की भावना पैदा करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में से एक थी. स्वतंत्रता समारोह के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह फिल्म लगभग 22 लाख बच्चों के लिए 552 सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. 

VIDEO: बिलकिस बानो के पति याकूब ने NDTV से बयां किया दर्द, बोले "मैं सदमें में हूं"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Bandh: Police से भिड़े Left Party Union के कार्यकर्ता, टायर को लेकर खींचतान | Viral Video
Topics mentioned in this article