हैदराबाद में देश की सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण, 146 करोड़ रुपए में हुई है तैयार

अंबेडकर की प्रतिमा के निर्माण पर 146.50 करोड़ रुपये की लागत आई है. वहीं इसके निर्माण में 360 टन स्टेनलेस स्टील और 114 टन कांस्‍य का इस्‍तेमाल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अंबेडकर की प्रतिमा के निर्माण पर 146.50 करोड़ रुपये की लागत आई है.
हैदराबाद:

संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की जयंती पर आज देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. तेलंगाना में मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao ) ने आज अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर अंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर के साथ ही बीआरएस के कई नेता भी मौजूद रहे. प्रतिमा के निर्माण पर 146.50 करोड़ रुपये की लागत आई है.

इस मौके पर आयोजित भव्‍य कार्यक्रम में अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए प्रतिमा पर हेलीकॉप्‍टर से पुष्‍पवर्षा की गई. 

प्रतिमा के निर्माण में 360 टन स्टेनलेस स्टील का इस्‍तेमाल किया गया है. साथ ही इसमें 114 टन कांस्‍य का भी उपयोग हुआ है. 

इससे पहले चंद्रशेखर राव ने इसे भारत की सबसे ऊंची प्रतिमा बताया और कहा कि यह हर दिन आम लोगों और राज्‍य प्रशासन को प्रेरित करती रहेगी. 

बता दें कि इस मौके पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने बाबा साहेब को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने उन्‍हें याद करते हुए कहा कि हमारे संविधान के निर्माण में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका रही है. 

ये भी पढ़ें :

* अमेरिका में 'नीला झंडा'...कनाडा में 'दलित इतिहास माह', ऐसे दुनियाभर में याद किये जा रहे अंबेडकर
* डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
* डॉ. अंबेडकर की प्रेरणा से दलित छात्र तय कर रहे तरक्की का रास्ता, PhD और MPhil डिग्रीधारी छात्रों ने साझा किया अनुभव

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Samarth: 'समर्थ दिव्यांगों को सशक्त बनाएगा': Union Minister Dr Mansukh Mandaviya