बिहार: पत्नी के साथ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा पति, कहा- डॉक्टर साहब इसी ने काटा है, प्लीज बचा लीजिए

राहुल कुमार अपनी पत्नी निशा और बाल्टी में रखे सांप को लेकर डॉक्टर के पास पहुंच गया. उसने कहा कि इसी सांप ने उसकी पत्नी को काटा है. डॉक्टरों ने सबसे पहले निशा को स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज के लिए इमरजेंसी में भेजा. उधर, सांप देखने के लिए अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भागलपुर:

बिहार के भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी तब हैरान रह गए, जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ सांप को भी लेकर अस्पताल में पहुंच गया. अस्पताल पहुंचते ही उस व्यक्ति ने कहा, "डॉक्टर साहब, इसी सांप ने मेरी पत्नी को काटा है, प्लीज बचा लीजिए.

डॉक्टर ने पहले तो सांप को दूर रखने को कहा और फिर महिला का इलाज करना शुरू किया. दरअसल, यह मामला  भागलपुर जिले के सबौर इलाके के झुरखुरिया गांव का है. यहां 29 साल की महिला निशा अपने घर की साफ सफाई में लगी हुई थी. इसी बीच सांप ने उसे काट लिया. सांप काटने के बाद निशा ने घर के लोगों को आवाज दिया.

घर के लोग जब उस कमरे में पहुंचे तो निशा ने बताया कि सांप कमरे में ही मौजूद थे. निशा के पति राहुल ने जब कमरे में रखे भगवान की तस्वीर को खिसकाया तो सांप पीछे छिपा हुआ मिला. राहुल ने सांप को डंडे से उठाकर एक बाल्टी में रख दिया. तब तक निशा बेहोश होने लगी थी.घबराये राहुल ने पत्नी निशा को अपनी बाइक पर बिठाया. बाइक के हैंडल में ही वह बाल्टी लटका लिया जिसमें सांप को रखा था. बाइक से पत्नी को लेकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंच गए.

Advertisement

"इसी सांप ने उसकी पत्नी को काटा..."
राहुल कुमार अपनी पत्नी निशा और बाल्टी में रखे सांप को लेकर डॉक्टर के पास पहुंच गया. उसने कहा कि इसी सांप ने उसकी पत्नी को काटा है. डॉक्टरों ने सबसे पहले निशा को स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज के लिए इमरजेंसी में भेजा. उधर, सांप देखने के लिए अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ लग गई.

Advertisement

फिलहाल खतरे से बाहर
डॉक्टर ने बताया कि यह संकरा प्रजाति का सांप हैं. सांप की प्रजाति से उसके विष का आकलन कर डॉक्टरों ने निशा का इलाज शुरू कर दिया है. जहर का प्रभाव कम करने के लिए दवा दी जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि निशा की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है. हालांकि सांप को अभी अस्पताल में ही रखा गया है.

Advertisement

आलोक कुमार वर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढे़ं:- 
लव मैरिज के लिए नहीं माने पापा तो करवा दिया बेरहमी से मर्डर, बेटी सहित 4 अरेस्ट

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bengaluru Rains: Monsoon से पहले की बारिश में ही डूबा Bangalore, हाल-बेहाल | IMD Alert | Rain Alert