तिहाड़ में कैसी होगी सीएम केजरीवाल की दिनचर्या... जानिए- जेल में सुबह कब उठते हैं कैदी, कब मिलता है खाना

ईडी ने मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. अगले दिन विशेष न्यायाधीश बवेजा ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद अदालत ने ईडी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया था, जिसमें उनकी रिमांड को चार दिन बढ़ाकर एक अप्रैल तक करने का अनुरोध किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जेल में ऐसी होती है कैदियों की दिनचर्या
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने सोमवार को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अपने रिमांड आवेदन में ईडी ने ‘आप' नेता पर दिल्ली शराब घोटाले की पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसमें नीति बनाना, लागू करना, फायदा पहुंचाना, रिश्वत लेना और अपराध से अर्जित पैसे का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में करना शामिल है. केजरीवाल के अगले 15 दिन अब दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बीतेंगे. आइए आपको बताते हैं कि तिहाड़ में कैसी होगी सीएम केजरीवाल की दिनचर्या...!

जेल में ऐसी होती है कैदियों की दिनचर्या...

  • सुबह सूरज निकलते ही कैदियों की सेल और बैरक को खोल दिया जाता है.
  • सुबह नाश्ते में करीब 6.30 बजे चाय और ब्रेड दिया जाता है.
  • नहाने के बाद कैदी को अगर कोर्ट जाना हो या फिर मुलाकात करनी हो, तो उसके लिए तैयार होता है.
  • सुबह 10.30 और 11 बजे के करीब एक दाल, सब्जी और 5 रोटी दी जाती हैं, जिस कैदी को रोटी नहीं खानी है वो चावल ले सकता है.
  • फिर दोपहर 12 से 3 बजे तक सेल में बंद कर दिया जाता है.
  • इसके बाद दोपहर 3 बजे कैदियों को सेल से बाहर निकाला जाता है.
  • फिर साढ़े तीन बजे चाय और 2 बिस्किट दिये जाते हैं.
  • शाम 4 बजे करीब अगर कोई वकील मिलना चाहे, तो कैदियों से मिल सकता है.
  • फिर शाम साढ़े पांच बजे रात का खाना दिया जाता है, जिसमे 1 दाल , सब्जी और 5 रोटी, जो रोटी न ले उसे चावल दिये जाते हैं. 
  • साढ़े 6 बजे या 7 बजे जब सूरज ढल जाए, तो सभी कैदियों को सेल में बंद कर दिया जाता है.
  • सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक कैदी टीवी भी देख सकते हैं, जिसमें 18-20 चेनल देखे जा सकते हैं न्यूज, मनोरंजन, खेल आदि.
  • अगर किसी को जेल में कोई शारीरिक दिक्कत होती है, तो हर समय डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं.
  • कैदी हफ्ते में 2 बार अपने घर के लोगों से मुलाकात कर सकते हैं. मुलाकात उन्हीं से होती है, जिनके नाम पहले से लिखे होते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से तीन किताबों को जेल में ले जाने की मांग की है- जिनमें रामायण, महाभारत और हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड ( पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित) शामिल है. 

बता दें कि ईडी ने मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. अगले दिन विशेष न्यायाधीश बवेजा ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद अदालत ने ईडी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया था, जिसमें उनकी रिमांड को चार दिन बढ़ाकर एक अप्रैल तक करने का अनुरोध किया गया था.

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article