कनाडा में भारतीय छात्रों को कैसे गुमराह करते हैं खालिस्तानी... भारत लौटे राजनयिक संजय वर्मा ने समझाया

भारत में वापस बुलाए गए हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा ने कहा कि कनाडा में भारतीय छात्रों को अपने आसपास के बारे में जागरूक रहना चाहिए. खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से उन्हें दूर रहना चाहिए. क्योंकि ये संगठन भारत के खिलाफ अपना मोटिव साधने के लिए भारतीय छात्रों को गुमराह करने का काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

कनाडा और भारत में बढ़ते तनाव के बीच वहां से लौटे हाई कमिश्नर संजय वर्मा (Sanjay Verma) ने जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है. गुरुवार को NDTV के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में संजय वर्मा ने बताया कैसे जस्टिन ट्रूडो सरकार खालिस्तानियों को राजनीतिक संरक्षण देती है. संजय वर्मा ने यह भी बताया कि कनाडा में भारतीय छात्रों को खालिस्तानी समर्थक और कट्टरपंथी संगठन कैसे बरगलाते हैं.

संजय वर्मा Exclusive: कनाडा से लौटे भारतीय उच्चायुक्त ने खोला ट्रूडो का कच्चा चिट्ठा, इनके अपमान से भड़का था भारत

भारत में वापस बुलाए गए हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा ने कहा कि कनाडा में भारतीय छात्रों को अपने आसपास के बारे में जागरूक रहना चाहिए. खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से उन्हें दूर रहना चाहिए. क्योंकि ये संगठन भारत के खिलाफ अपना मोटिव साधने के लिए भारतीय छात्रों को गुमराह करने का काम करते हैं.

Advertisement

वो करें तो बोलने की आज़ादी, हम करें तो गुनाह : कनाडा को एस जयशंकर की खरी-खरी

संजय वर्मा ने कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों के परिवार से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों ने नियमित रूप से बात करें. उनकी स्थिति को समझने की कोशिश करें. उन्हें बेवकूफी वाले विकल्पों से दूर रहने को कहे. संजय वर्मा ने कहा, "कनाडा में इस समय खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से बड़े भारतीय समुदाय को खतरा है. इनमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं. 2023 के आंकड़ों को मुताबिक, कनाडा में इस समय करीब 319,000 भारतीय छात्र रहते हैं.

कनाडा में भारत का स्वागत नहीं
संजय वर्मा ने कहा, "भारत से जब बच्चों को कनाडा भेजा जाता है, तो यह समझकर भेजा जाता है कि वो वहां सुरक्षित रहेंगे. कनाडा की सोसाइटी बिल्कुल भारत की सोसाइटी जैसी ही है. वो अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं. लेकिन, अभी की सरकार से हमें ऐसा महसूस हुआ कि भारत का वहां स्वागत नहीं है." 

Advertisement

खाना और पैसे का लालच देकर करते हैं टारगेट
संजय वर्मा ने कहा, "खालिस्तानी आतंकी आसानी से भारतीय छात्रों को टारगेट करते हैं. क्योंकि कनाडा में अभी जॉब की कमी है. भारतीय छात्रों को खालिस्तानी खाना और पैसे का लालच देकर भारत विरोधी प्रदर्शनों में ले जाते हैं. कई बार तो उन्हें डराया और धमकाया तक जाता है."

Advertisement

"ऊपर-नीचे कूदना शुरू...": गुरपतवंत सिंह पन्नू की एयर इंडिया वाली धमकी का जयशंकर ने दिया जवाब

मुट्ठीभर खालिस्तानी अच्छे समाज को कर रहे खत्म
वर्मा ने कहा, "हमें ये समझने की जरूरत है कि खालिस्तानियों ने वहां गए भारतीयों के लिए ऐसी परिस्थिति पैदा कर दी है, जो दुखदायी है. जिसकी हमें चिंता होनी चाहिए. कुछ मुट्ठीभर खालिस्तानी वहां के एक अच्छे समाज को खत्म कर रहे हैं. ये कट्टरपंथी पैसे का लालच देकर और डराकर भारतीयों को भारत विरोधी प्रदर्शन में ले जाते हैं. कुछ लोग इसलिए भी प्रदर्शन में आते है कि अगर वो भारत विरोधी प्रदर्शन में तस्वीर आ जाती है, तो वो लोग असाइलम के लिए एप्लाई कर पाएंगे. वहां का सिस्टम इस तरह की गलतियों को पकड़ भी नहीं पाता है. निज्जर ने भी यही किया था."

Advertisement

संजय कुमार वर्मा 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. कनाडा से पहले उन्होंने जापान, सूडान, इटली, तुर्किए, वियतनाम और चीन में काम किया है. साल 2022 में वो कनाडा के हाई कमिश्नर नियुक्त हुए थे.

खालिस्तानी रिपुदन मलिक को कनाडा के ही बदमाशों ने मारा, दोनों ने कबूला गुनाह, अब क्या जवाब देंगे ट्रूडो?

Featured Video Of The Day
Maharashtra-Jharkhand में बंपर Voting, क्या चौंकाने वाले होंगे परिणाम? | NDTV Election Cafe