"इसकी अनुमति कैसे दी जा सकती है?" : रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान के बाद दानिश अली ने जारी किया वीडियो

दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई में देरी पर सवाल उठाया और कहा कि उन्हें डर है कि अभद्र टिप्पणियां भारत में मुसलमानों के खिलाफ "नई कहानी बनाने" की भाजपा की योजना का हिस्सा थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के लोसकभा में इस्लाम को लेकर विवादित बयान से आहत बीएसपी सांसद दानिश अली ने बीजेपी पर झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगाया है. बीजेपी के कई सांसद दानिश अली पर रमेश बिधूड़ी को उकसाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जातिवादी गालियों का प्रयोग किया है.

एक्स (ट्विटर) पर साझा की गई 33 सेकंड की एक क्लिप में, आक्रोशित दानिश अली को रमेश बिधूड़ी के "गाली-गलौज और अत्यधिक उकसावे" के बाद अपना बचाव करते हुए देखा और सुना जा सकता है.

वीडियो में स्पष्ट रूप से व्याकुल और भावुक दानिश अली चिल्ला रहे हैं, "सर, माननीय सदस्य 'आतंकवादी' कह रहे हैं! वह किसे 'आतंकवादी' कह रहे हैं? क्या इस सदन में आतंकवादी हैं?"

उन्होंने केरल के कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश से मांग की, जो उस समय अध्यक्ष थे, "वह क्या कह रहे हैं? क्या कोई आतंकवादी इस सदन में प्रवेश कर सकता है? उन्हें माफी मांगनी चाहिए... ये क्या है? उन्हें ये कहने की अनुमति कैसे दी जा सकती है?"

वहीं कोडिकुन्निल सुरेश ने अपशब्दों के इस्तेमाल के लिए रमेश बिधूड़ी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.
 

दानिश अली ने कहा, "मैंने एक भी ऐसा शब्द नहीं कहा, जो लोकतंत्र के मंदिर की पवित्रता को नुकसान पहुंचाता हो. यहां तक ​​कि रमेश बिधूड़ी ने मेरे और मेरे समुदाय के बारे में जो कहा, उसे भी मैंने नहीं दोहराया. इसके बावजूद बीजेपी इसे एक झूठी कहानी बनाने की पूरी कोशिश कर रही है."

वहीं बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि रमेश बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणियां, दानिश अली द्वारा पहले के भाषण में प्रधानमंत्री का अपमान करने का परिणाम थी. भाजपा के निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष से दानिश अली के अशोभनीय शब्दों और आचरण की जांच करने की मांग की है. उनके सहयोगी रवि किशन शुक्ला ने अली द्वारा इस्तेमाल की गई असंसदीय भाषा की जांच की मांग की है.

Advertisement

रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को संभवतः कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद खुद का पक्ष रखने के लिए भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की.

इधर दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई में देरी पर सवाल उठाया और कहा कि उन्हें डर है कि अभद्र टिप्पणियां भारत में मुसलमानों के खिलाफ "नई कहानी बनाने" की भाजपा की योजना का हिस्सा थीं. नड्डा-बिधूड़ी की मुलाकात पर उन्होंने कहा, "अगर वे कार्रवाई करने में ईमानदार होते तो उन्हें क्यों बुला रहे होते, उन्हें क्या सबूत चाहिए, सब कुछ रिकॉर्ड में है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article