बड़े शहरों में घरों की बिक्री ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, दिल्ली-एनसीआर में दोगुना इजाफा

रिपोर्ट के अनुसार, 1 साल पहले दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में इस समय में 58,290 हाउसिंग प्रापर्टी की बिक्री हुई थी. पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 90,860 था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Real Estate Sector : दिल्ली एनसीआर में मकानों की बिक्री दोगुना बढ़ी
नई दिल्ली:

Delhi-NCR New Flats : रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) के लिए 2022 की पहली तिमाही बंपर रिजल्ट देने वाली रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत सात शहरों में जनवरी से मार्च 2022 के बीच मकानों की बिक्री (Housing property sale) 71 फीसदी बढ़ गई है. यह बिक्री पिछले सात सालों में किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा रही है. प्रापर्टी कंसल्टेंट कंपनी एनारॉक ने कहा है कि जनवरी से मार्च के बीच देश के 7 बड़े शहरों में नए मकानों की बिक्री 71 प्रतिशत बढ़कर 99,550 इकाई पहुंच गई है,  जो 2015 के बाद से किसी तिमाही में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. एनारॉक का कहना है कि होम लोन पर कम ब्याज दरें और अपना घर पाने को लेकर बढ़ती ख्वाहिश के कारण घरों की मांग में इजाफा देखा गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, 1 साल पहले दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में इस समय में 58,290 हाउसिंग प्रापर्टी की बिक्री हुई थी. पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 90,860 था. एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि 2022 के पहले तीन महीने में हाउसिंग सेक्टर में तेजी का रुख बना रहा. बिक्री मेंतिमाही के आधार पर वृद्धि करीब 10 फीसदी और सालाना आधार पर 71 फीसदी रही. यह आंकड़ा 2015 के बाद से किसी तिमाही में हुई बिक्री में सर्वाधिक है.

कोरोना महामारी के दौरान लोगों में अपना घर होने की इच्छा बढ़ी है, वे यह भी जानते हैं कि घरों की कीमतें बढ़ेंगी. यही कारण है कि घरों की बिक्री का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद में जनवरी से मार्च 2022 के बीच 13,140 मकान बिके, यह आंकड़ा एक वर्ष पहले इसी अवधि में 4,440 इकाई रही. दिल्ली-एनसीआर में मकानों की बिक्री का दोगुने (18,835) से भी ज्यादा रही, जो एक साल पहले 8,790 थी. मुंबई महानगर में घरों की बिक्री पिछले वर्ष की 20,350 फ्लैट के मुकाबले 43 फीसदी बढ़कर 29,130 इकाई रही.

Advertisement

क्रेडाई वेस्टर्न यूपी के प्रेसिडेंट (इलेक्ट.) और एबीए कॉर्प निदेशक  अमित मोदी ने कहा किरियल एस्टेट सेक्टर का आगे बढ़ना देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत है. हमें उम्मीद है कि ये विकास आगे भी जारी रहेगा. कोरोना ने लोगों के अपने घर के नजरिये में काफी बदलाव लाया और होम लोन पर कम ब्याज दर ने अपने घर के होने की भावना को बढ़ावा दिया, जिसका असर पिछली तिमाही में दिखाई दिया है. रोजगार के अवसरों का बढ़ाना और अर्थव्यवथा के विकास के सकारात्मक अनुमान ने भी इसको गति दी है.

Advertisement

एसकेए ग्रुप निदेशक संजय शर्मा ने कहा, अर्थव्यवस्था में सुधार और बैंकों के ऑफर्स ने घर खरीदारों की भावनाओं को सकारात्मक रूप से बदला है, जिसका असर घरों की बिक्री में दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही महामारी के दौरान और इसके बाद काम करने के हाइब्रिड मॉडल ने भी लोगों के विचार में बदलाव लाया है, जिससे घरों की बिक्री बढ़ी है. घरों की बिक्री नए लांच को बढ़ावा देंगे, जिसका लाभ पुरे इकोसिस्टम को होगा। उम्मीद है रियल एस्टेट सेक्टर में ये विकास आगे भी बने रहेगा.

Advertisement

एनारॉक ने कहा कि बड़े सात शहरों में नई आवासीय इकाइयों की आपूर्ति 43 फीसदी बढ़कर 89,150 इकाई रही जो एक साल पहले 62,130 इकाई थी. टॉप सात शहरों में आवासीय संपत्तियों की औसत कीमत दो से पांच फीसदी बढ़ी हैं. बेंगलुरु में 55 फीसदी वृद्धि के साथ 13,450 इकाई, पुणे में 33 फीसदी वृद्धि के साथ 14,020 इकाई, चेन्नई में 75 फीसदी वृद्धि के साथ 4,985 मकान बिके. कोलकाता में जनवरी-मार्च 2022 में 5,990 घर बिके जो एक साल पहले बिके 2,680 घरों के मुकाबले दोगुना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश