दिल्ली में साल का सबसे गर्म दिन, 39.1 डिग्री पर पहुंचा पारा, अगले कुछ दिनों में सताएगी भीषण लू

दिल्ली में गर्मियों ने दस्तक दे दी है और राजधानी में मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है. दिल्ली में पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो औसत से सात डिग्री अधिक है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ स्थानों पर अगले दो दिनों तक भीषण लू चलने की संभावना जताई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में गर्मियों ने दस्तक दे दी है और राजधानी में मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है. दिल्ली में पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो औसत से सात डिग्री अधिक है. वहीं अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की उम्मीद है. दिल्ली के तो कुछ हिस्सों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार भी चले गया है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के नरेला में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री अधिक 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पालम वेधशाला ने अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि लोधी रोड, रिज, गुड़गांव, आयानगर, नजफगढ़, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अधिकतम तापमान क्रमशः 40, 40.1, 40.5, 40.2, 40.7, 41.1 और 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के आधिकारिक मार्कर सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. जो इस मौसम के लिए सबसे अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक है.

चलेगी भीषण लू

मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ स्थानों पर अगले दो दिनों तक भीषण लू चलने की संभावना जताई है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मैदानी इलाकों में " लू" चलेगी और उस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है. आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक मार्च में बारिश न होने से इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है. आम तौर पर, दिल्ली में मार्च में औसतन 15.9 मिमी बारिश होती है.

सिटी सेंटर : बंगाल विधानसभा में विधायकों के बीच हाथापाई, टीएमसी MLA बोले- शुभेंदु अधिकारी ने मारा मुक्का


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Assam Flood Update: असम के 30 ज़िलों में बाढ़ से हाहाकार, करीब 24 लाख लोग प्रभावित
Topics mentioned in this article