टायर फटने के बाद हांगकांग की फ्लाइट ने उड़ान रोकी, 11 यात्री घायल

एयरलाइन ने बताया कि हांगकांग से लॉस एंजिलिस जा रही फ्लाइट CX880 तकनीकी समस्या के बाद लौट आई, जिसके चलते चालक दल को उड़ान रद्द करनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हांगकांग पुलिस ने बताया कि विमान का एक टायर अत्यधिक गर्म हो गया था, जिसकी वजह से वो फट गया

हांगकांग की विमान सेवा कैथे पैसिफिक की एक फ्लाइट दुर्घटना का शिकार हो गई. फ्लाइट को तकनीकी दिक्कतों के चलते शनिवार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने से रोक दिया गया. इमरजेंसी निकासी के दौरान 11 यात्री घायल हो गए. एयरलाइन ने बताया कि हांगकांग से लॉस एंजिलिस जा रही फ्लाइट CX880 तकनीकी समस्या के बाद लौट आई, जिसके चलते चालक दल को उड़ान रद्द करनी पड़ी. फ्लाइट में 17 क्रू मेंबर और 293 यात्री सवार थे. 

रायटर की खबर के मुताबिक, कैथे एयरलाइन ने एक बयान जारी कर बताया, "विमान में सवार यात्रियों को चोटें गेट पर निकासी के दौरान आईं. यात्रियों को विमान से बाहर निकालने के लिए पांच एस्केप स्लाइड का इस्तेमाल किया गया. अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 11 यात्रियों में से 9 को छुट्टी दे दी गई है. हमारे सहयोगी अस्पताल में भर्ती दो अन्य यात्रियों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे."

हांगकांग पुलिस ने बताया कि विमान का एक टायर अत्यधिक गर्म हो गया था, जिसकी वजह से वो फट गया. ऐसे में यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए इमरजेंसी द्वार खोला गया. इस दौरान विमान से नीचे उतरने के दौरान कुछ यात्री घायल हो गए. 

कैथे एयरलाइन ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी. एयरलाइन ने माना कि ऐसी स्थिति उत्‍पन्‍न नहीं होनी चाहिए थी. इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित निकालने की जिम्‍मेदारी भी एयरलाइन की थी. हालांकि, गनीमत ये रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई.  

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon