गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को 22 अगस्त 2024 तक एक साल का सेवा विस्तार मिला

भल्ला को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होना था. उनका कार्यकाल पहली बार 17 अक्टूबर, 2020 को 22 अगस्त, 2021 तक बढ़ाया गया था. भल्ला का कार्यकाल 2021 और 2022 में एक-एक साल के लिए बढ़ाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को शुक्रवार को 22 अगस्त, 2024 तक एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से यह जानकारी मिली. यह इस पद पर उनका चौथा सेवा विस्तार है. असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी भल्ला को अगस्त 2019 में गृह सचिव नियुक्त किया गया था.

भल्ला को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होना था. उनका कार्यकाल पहली बार 17 अक्टूबर, 2020 को 22 अगस्त, 2021 तक बढ़ाया गया था. भल्ला का कार्यकाल 2021 और 2022 में एक-एक साल के लिए बढ़ाया गया था.

आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भल्ला की सेवा को 22 अगस्त, 2023 से आगे एक साल की अवधि के लिए यानी 22 अगस्त, 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. नवीनतम सेवा विस्तार से भल्ला अगले साल की शुरुआत में होने वाले आम चुनावों के दौरान पद पर बने रहेंगे.

इससे एक दिन पहले कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को 30 अगस्त, 2023 के बाद एक साल का सेवा विस्तार दिया गया. गौबा का यह तीसरा सेवा विस्तार है. गृह मंत्रालय से जुड़ने से पहले, भल्ला ने ऊर्जा सचिव और विदेश व्यापार महानिदेशक समेत अन्य पदों पर काम किया. उन्होंने अपने कैडर राज्यों असम और मेघालय में भी विभिन्न पदों पर काम किया है.

ये भी पढ़ें :

"राहुल गांधी को मिस करते थे, संसद में स्वागत है": सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले केंद्रीय मंत्री आठवले
मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक
राहुल गांधी की सजा पर रोक 'नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत' : कांग्रेस

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?
Topics mentioned in this article