नरोत्तम मिश्रा ने छात्रों पर लगाया गया जुर्माना वापस लेने के निर्देश दिए.
भोपाल:
भोपाल के पास वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) निजी विश्वविद्यालय में छात्रों पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ने पर पांच-पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गंभीरता से लिया है.
गृहमंत्री ने वीआईटी प्रबंधन से छात्रों पर लगाया गया जुर्माना वापस लेने के निर्देश दिये हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ेंगे, तो कहां पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को समझाईश दी जा सकती है.
बता दें कि सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने के विरोध में कई संगठनों ने सार्वजनिक जगह पर हनुमान चालीसा पढ़कर इसका विरोध जताया था. उनका कहना था कि नमाज मस्जिदों में ही पढ़े जाने की अनुमति दी जाने चाहिए, सार्वजनिक जगहों पर पढ़ने से उस वक्त आम लोगों को दिक्कतें होती है.
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना