MP: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हनुमान चालीसा पढ़ने पर छात्रों पर लगे 5-5 हजार के जुर्माने को वापस लेने के दिए निर्देश

गृहमंत्री ने वीआईटी प्रबंधन से छात्रों पर लगाया गया जुर्माना वापस लेने के निर्देश दिये हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ेंगे, तो कहां पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को समझाईश दी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नरोत्तम मिश्रा ने छात्रों पर लगाया गया जुर्माना वापस लेने के निर्देश दिए.
भोपाल:

भोपाल के पास वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) निजी विश्वविद्यालय में छात्रों पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ने पर पांच-पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गंभीरता से लिया है.

गृहमंत्री ने वीआईटी प्रबंधन से छात्रों पर लगाया गया जुर्माना वापस लेने के निर्देश दिये हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ेंगे, तो कहां पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को समझाईश दी जा सकती है.

बता दें कि सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने के विरोध में कई संगठनों ने सार्वजनिक जगह पर हनुमान चालीसा पढ़कर इसका विरोध जताया था. उनका कहना था कि नमाज मस्जिदों में ही पढ़े जाने की अनुमति दी जाने चाहिए, सार्वजनिक जगहों पर पढ़ने से उस वक्त आम लोगों को दिक्कतें होती है.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: BJP की जीत के बाद Devendra Fadnavis का बड़ा ऐलान! | Syed Suhail