गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर की हाई लेवल मीटिंग, NSA भी हुए शामिल

अमित शाह को केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के सुरक्षा अधिकारियों की ओर से जम्मू कश्मीर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर चर्चा की.
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval), जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, गृह सचिव अजय भल्ला, डीजीपी जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह और एमएचए व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. 

अमित शाह को केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के सुरक्षा अधिकारियों की ओर से जम्मू कश्मीर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने कहा कि मीटिंग में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में स्थिति, सीमापार से घुसपैठ की कोशिशों और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाने के प्रयासों पर भी बैठक में चर्चा हुई. 

बीते दिनों सरकार ने संसद में बताया था कि 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त किए जाने के बाद से जुलाई 2022 तक जम्मू कश्मीर में पांच कश्मीरी पंडितों और 16 अन्य हिंदुओं और सिखों सहित 118 नागरिक मारे गए हैं. मई में, जम्मू में कटरा के पास बस में आग लगने से चार हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. इसमें कम से कम 20 घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें:-

मोदी तीसरी बार बनेंगे PM, देशभर में 300 से ज्‍यादा लोकसभा सीटें जीतेगी भाजपा : अमित शाह

"इससे सच्चाई नहीं बदलेगी...": अमित शाह के अरुणाचल दौरे पर चीन की आपत्ति पर भारत की दो टूक

क्या अमित शाह से नहीं बनी बात? मुलाकात के बाद बोले मांझी- "नीतीश में PM बनने के सारे गुण"

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: कांवड़ियों के खिलाफ माहौल बनाने वाले FAKE ACCOUNT किसके हैं? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article