गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के सीएम भगवंत मान की हुई मुलाकात, बॉर्डर सिक्योरिटी सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच यह बातचीत राज्य में खालिस्तान आतंकियों के बढ़ते खतरों के बीच हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भगवंत मान और अमित शाह की हुई मुलाकात
बॉर्डर सिक्योरिटी के मुद्दे पर दोनों नेताओं ने की बात
"पाकिस्तान द्वारा ड्रग माफ़ियाओ संरक्षण दिया जा रहा है"
नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से गुरुवार को मुलाकात की. दोनों के बीच लगभग 40 मिनट तक बातचीत हुई. दोनों ही नेताओं ने पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन और ड्रग तस्करी सहित कई मुद्दों पर बात की. बॉर्डर सिक्योरिटी को और मज़बूत करने के लिए केंद्रीय और राज्य एजेंसीज़ में समन्वय को लेकर भी दोनों नेताओं ने बातचीत की. सीएम भगवंत मान ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा ड्रग माफ़ियाओ संरक्षण दिया जा रहा है.

पिछले दिनों पंजाब में पकड़े गए गैंगस्टर्स को लेकर भी गृह मंत्री ने सीएम मान से बातचीत की. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कटीली तार के पार की जमीनों पर नेताओं ने चर्चा की. पंजाब के सीएम ने रुके हुए ग्रामीण विकास फंड का मसला भी गृहमंत्री के आगे उठाया. साथ ही चंडीगढ़ में पंजाब कैडर के SSP की जल्द तैनाती पर चर्चा हुई.

गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा था कि खालिस्तान समर्थकों को पाकिस्तान और अन्य देशों से आर्थिक मदद मिल रही है. मान का यह बयान खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों की हालिया गतिविधियों की पृष्ठभूमि में आया था.  एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गुजरात पहुंचे मान ने खालिस्तानी तत्वों से निपटने के लिए किसी ठोस रणनीति का खुलासा किये बिना कहा था कि पंजाब पुलिस इस मुद्दे से निपटने में सक्षम है और केवल कुछ ही लोग पंजाब में खालिस्तान-समर्थक आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद राजौरी के लोगों ने क्या कहा? | Ground Report
Topics mentioned in this article