गृहमंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली के घर पर किया डिनर, दादा ने कहा- सियासी मायने ना निकालें

गृह मंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली के घर जाकर आज डिनर किया. अमित शाह दादा के घर अंगरक्षकों से घिरी एक सफेद एसयूवी में पहुंचे थे. ये कार की सामने की सीट पर बैठे हुए थे. अमित शाह को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. उन्होंने नमस्ते के भाव से लोगों का अभिवादन भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने आज रात बीसीसीआई प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के घर पर जाकर डिनर किया. गांगुली ने आज संवाददाताओं को इस मुलाकात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि ये मुलाकात राजनीतिक नहीं है. वे शाह को एक दशक से अधिक समय से जानते हैं और कई बार मिल भी चुके हैं. ये एक शिष्टाचार भेंट होगी. वहीं गृह मंत्री गांगुली के घर अंगरक्षकों से घिरी एक सफेद एसयूवी में पहुंचे. ये कार की सामने की सीट पर बैठे हुए थे. अमित शाह को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. उन्होंने नमस्ते के भाव से लोगों का अभिवादन भी किया.

इस मुलाकात से पहले गांगुली ने पत्रकारों को कहा था कि "वे (अमित शाह) शाम को आएंगे. उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. हमारे पास बात करने के लिए बहुत कुछ है. मैं उन्हें 2008 से जानता हूं. जब मैं खेलता था, हम मिलते थे. मैं उनके बेटे के साथ काम करता हूं. ये एक पुराना जुड़ाव है." बता दें कि केंद्रीय मंत्री के बेटे जय शाह, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में मानद सचिव (Honorary Secretary) के रूप में पूर्व क्रिकेटर के सहयोगी भी हैं. 

दो दिवसीय दौरे पर हैं

दरअसल अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. कोलकाता के काशीपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल में हिंसा की संस्कृति और भय का माहौल है. शाह ने आज चौरसिया के घर का दौरा भी किया. 

ये भी पढ़ें-  क्या BJP के तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी अवैध थी? जानें- क्या हैं दूसरे राज्य में जाकर गिरफ्तारी की गाइडलाइन

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में हिंसा की संस्कृति और भय का माहौल है. भाजपा ‘‘जघन्य अपराध के दोषी'' के लिए कानून की अदालतों से ‘‘कठोर सजा'' की मांग करेगी. गृह मंत्री ने कहा, ‘‘कल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपने तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा किया और अब चौरसिया की ‘‘हत्या'' का मामला आया है.'' ‘‘केंद्रीय गृह मंत्रालय चौरसिया की मौत के ममाले को गंभीरता से ले रहा है और इस पर रिपोर्ट मांगी है.'' गृह मंत्री ने कहा कि चौरसिया के परिवार ने शिकायत की थी कि उनका शव जबरन ले जाया गया.

इस बीच टीएमसी ने दावा किया कि चौरसिया भाजपा से नहीं बल्कि तृणमूल से जुड़े थे. शाह से पहले घटनास्थल का दौरा करने वाले टीएमसी के स्थानीय विधायक अतिन घोष ने दावा किया कि चौरसिया तृणमूल कांग्रेस से जुड़े थे और उन्होंने हाल में हुए कोलकाता नगर निगम चुनावों के दौरान इसके लिए प्रचार भी किया था, जिससे उन्हें स्थानीय भाजपा के एक वर्ग की नाराजगी का सामना करना पड़ा. घोष ने कहा, ‘‘भाजपा आज के प्रदर्शन के दौरान बाहरी लोगों को इकट्ठा कर चुकी है क्योंकि इलाके में उसका कोई आधार नहीं है,'' (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

VIDEO: BJP के तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया

Featured Video Of The Day
Sambhal में में जगह-जगह RED MARK, Yogi के Bulldozer Action की तैयारी? | Shubhankar Mishra | UP News
Topics mentioned in this article