होली की रौनक : UP के बाज़ारों में छाया 'PM मोदी मास्क', धड़ल्ले से हो रही बिक्री

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को मिली जीत का रंग अब बाजारों में भी दिख रहा है. होली कुछ ही दिनों में आने वाली है और ऐसे में प्रदेश के बाजार बीजेपी के रंग में डूबे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
"मोदी मास्क" की है सबसे ज्यादा मांग, इस साल होली पर अच्छा हो रहा है कारोबार
नई दिल्ली:

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को मिली जीत का रंग अब बाजारों में भी दिख रहा है. होली कुछ ही दिनों में आने वाली है और ऐसे में प्रदेश के बाजार बीजेपी के रंग में डूबे गए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बाजारों में 'पीएम मोदी मास्क', गुलाल और पिचकारी खूब बेची जा रही हैं. 'पीएम मोदी मास्क' को लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा और इसकी काफी डिमांड भी है. एक दुकानदार के अनुसार  "मोदी मास्क की मांग ज्यादा है और इसकी बिक्री भी अच्छी है. पिछले दो साल के विपरीत इस बार कारोबार अच्छा चल रहा है."

दरअसल कोरोना के कारण दो सालों से लोग होली का त्योहार खुलकर नहीं मना पा रहे हैं. कड़ी पाबंदियों के बीच ही दो सालों से होली मनाई जा रही थी. लेकिन कोरोना के मामले कम होने के कारण इस वर्ष धूमधाम से ये त्योहार मनाया जाएगा. वहीं हाल ही में प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आए हैं. जिसमें बीजेपी ने बहुमत के साथ सत्ता में फिर से वापसी की है. ऐसे में प्रयागराज के बाजारों स्पेशल तरह की पिचकारी और मास्क बेचे जा रहे हैं. बच्चों और लोगों द्वारा पीएम के मास्क और पिचकरी खूब खरीदी जा रही है. 

कब है होली

इस वर्ष 18 मार्च को होली का त्योहार आ रहा है. दरअसल फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन होता है. फाल्गुन माह की पूर्णिमा 17 मार्च को है. वहीं होलिका दहन के अगले दिन ही होली खेली जाती है और लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma Cash Case: कैशकांड में जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से झटका |BREAKING
Topics mentioned in this article