जजों की नियुक्ति : SC कॉलेजियम ने उठाया ऐतिहासिक कदम, RAW और IB रिपोर्ट को भी किया सार्वजनिक

CJI डीवाई चंद्रचूड़ के कॉलेजियम ने चार दिनों तक विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CJI डी वाई चंद्रचूड़ पिछले कुछ दिनों से कॉलेजियम की सिफारिशों को लेकर विचार कर रहे थे
नई दिल्‍ली:

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पहली बार ऐतिहासिक कदम उठाया है. कॉलेजियम ने हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति में RAW और IB रिपोर्ट को भी सार्वजनिक किया . इसके साथ ही केंद्र की आपत्तियों का खुलासा करते हुए इसका विस्‍तार से जवाब दिया गया है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ के कॉलेजियम ने चार दिनों तक विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया है. कॉलेजियम के जजों के अलावा भविष्य के CJI से भी बातचीत की. दरअसल, जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र और न्यायपालिका के टकराव के बीच सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने ये बड़ा और सख्त कदम उठाया है. केंद्र के रुख का जवाब देने के लिए CJI की अगुवाई में कॉलेजियम ने तय किया कि इस बार सारे मामले को सार्वजनिक किया जाए. यहां तक कि कॉलेजियम की सिफारिशों में केंद्र की आपत्तियों, RAW व IB की रिपोर्ट का भी हवाला दिया जाए.  साथ ही ऐसे मामलों में कॉलेजियम की राय को भी सिफारिशों में शामिल किया जाए.

सूत्रों के मुताबिक, CJI डी वाई चंद्रचूड़ पिछले कुछ दिनों से कॉलेजियम की सिफारिशों को लेकर विचार कर रहे थे. हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश और सौरभ कृपाल समेत अन्य वकीलों के नामों को दोहराने की सिफारिश का फैसला किया गया. बुधवार को इस संबंध में CJI, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के एम जोसेफ के बीच इसे लेकर लंबी चौड़ी मीटिंग हुई. सुप्रीम कोर्ट सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह कोर्ट शुरू होने से पहले CJI ने इस मुद्दे पर भविष्य में होने वाले मुख्य न्यायाधीशों से भी बात की. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Varanasi Dal Mandi Bulldozer Action: Yogi का 'ऑपरेशन सफाई', 186+ अतिक्रमण पर गरजा पीला पंजा? | UP