हिंदू सेना ने इजरायल के समर्थन में लगाए पोस्‍टर, भारत से हमास को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग 

हिंदू सेना ने अपने बयान में कहा कि भारत को आधिकारिक तौर पर हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करना चाहिए और भारत में फिलिस्तीनी दूतावास को बंद कर देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हिंदू सेना ने कहा कि भारत को फिलिस्तीन के समर्थन की गलती को सुधारना चाहिए. 
नई दिल्‍ली:

इजरायल (Israel) के समर्थन में दिल्‍ली के तीन मूर्ति हाइफा चौक पर पोस्‍टर लगाए गए हैं. यह पोस्‍टर हिंदू सेना की ओर से लगाए गए हैं. हिंदू सेना की ओर से कहा गया है कि जिस तरह से 1918 में हिंदुओं ने इजरायल की मदद की थी और प्रथम विश्‍व युद्ध में जर्मन और तुर्की सेनाओं से हाइफा को खाली कराया था, उसी तरह अगर जरूरत पड़ी तो हिंदू फिर से इजरायल के लिए लड़ेंगे.

हिंदू सेना प्रमुख विष्‍णु गुप्‍ता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इजरायल यहूदी और ईसाई धर्म का जन्मस्थान है. यहूदी और इजराइल को "अवैध कब्जा" कहना वैसा ही है, जैसे यह कहना कि हिंदू अवैध रूप से भारत पर कब्जा कर रहे हैं. 

साथ ही कहा कि भारत को आधिकारिक तौर पर हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करना चाहिए और भारत में फिलिस्तीनी दूतावास को बंद करना चाहिए. साथ ही उन्‍होंने भारत में फिलिस्तीनी समर्थकों को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. 

बयान में कहा गया कि इजरायली महिलाओं और बच्चों की नृशंस हत्या, ब्रेनवॉश और तथाकथित फिलिस्तीनियों को मानव ढाल के रूप में उपयोग करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता है.  

साथ ही कहा कि भारत को पिछले 70 वर्षों से फिलिस्तीन के समर्थन की गलती को सुधारना चाहिए. 

ये भी पढ़ें :

* Israel Hamas War : इजरायल ने की गाजा पर हमले की तैयारी, लेबनान की सीमा पर खोला नया मोर्चा
* हमास का शीर्ष कमांडर बिलाल अल-केदरा इजरायल की एयर स्ट्राइक में ढेर
* Israel Hamas War: "गाजा के लोगों की मदद करें..." असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी से की अपील

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence आरोपी Tauqeer Raza की मुश्किलें बढ़ीं! जमीन कब्जा-छेड़छाड़ को लेकर FIR | UP | Yogi
Topics mentioned in this article