मॉनसून की मार से बेहाल हिमाचल, 24 घंटे में 5 मौतें, 482 सड़कें बंद

कुल्लू जिले के बरशौणा पंचायत में फ्लैश फ्लड के कारण नाले का मलबा खेतों में घुस गया, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मंडी जिले में सबसे अधिक 245 सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू में 101, चंबा में 82, ऊना में 13, सिरमौर में 9, शिमला में 6, कांगड़ा और किन्नौर में 2-2 सड़कें बाधित हैं. सोलन जिले में सभी सड़कें खुली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हिमाचल में पिछले चौबीस घंटों में भारी बारिश से 5 लोगों की मौत हुई, कुल मृतकों की संख्या तीन सौ तीन हो गई है.
  • चंबा, मंडी और सिरमौर जिलों में मौतें हुईं, जबकि राज्य में घायलों की संख्या तीन सौ साठ तक पहुंच गई है.
  • राज्य में कुल चार सौ बयासी सड़कें बंद हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में पांच लोगों की मौत हुई है, जिससे इस सीजन में कुल मृतकों की संख्या 303 तक पहुंच गई है. चंबा, मंडी और सिरमौर जिलों में ये मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं घायलों की संख्या 360 हो चुकी है.

राज्य में रविवार शाम तक 482 सड़कें बंद थीं, जिनमें दो नेशनल हाईवे—NH-305 और NH-154A—भी शामिल हैं. चंबा जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है, जिससे कई प्रमुख मार्ग बाधित हो गए हैं, जैसे पठानकोट-चंबा एनएच, बनीखेत-डलहौजी-खजियार, चंबा-भरमौर एनएच आदि.

कुल्लू जिले के बरशौणा पंचायत में फ्लैश फ्लड के कारण नाले का मलबा खेतों में घुस गया, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मंडी जिले में सबसे अधिक 245 सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू में 101, चंबा में 82, ऊना में 13, सिरमौर में 9, शिमला में 6, कांगड़ा और किन्नौर में 2-2 सड़कें बाधित हैं. सोलन जिले में सभी सड़कें खुली हैं.

बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. राज्य में 941 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं और 95 पेयजल योजनाएं बाधित हैं. राज्य प्रशासन राहत और पुनर्वास कार्यों में जुटा हुआ है. लेकिन लगातार बारिश से हालात सामान्य होने में समय लग सकता है.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki की हत्या पर बेटे और बहन की गवाही, सामने आई सच्चाई! | Kachehri