हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम 2022: बागियों के हाथ हो सकती है सत्ता की चाभी

Himachal Elections Results 2022 : अभी तक के रुझानों में 68 सीटों में से 32 पर कांग्रेस और 31 पर बीजेपी आगे है वहीं 5 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. रुझानों के अनुसार, बीजेपी के प्रति निष्‍ठा रखने वाले 4 बागी प्रत्‍याशी बढ़त बनाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
himachal pradesh Elections results 2022

हिमाचल प्रदेश के चुनावों में सुबह से जारी रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं यह साफ दिखने लगा है कि इस बार दोनों दलों में जो भी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी उसे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नेताओं की जरूरत पड़ सकती है. अभी 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पांच निर्दलीय या कहें बागी नेता जो चुनाव लड़े वे आगे चल रहे हैं और रुझान से साफ हो रहा है कि हिमाचल में त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है. ऐसे में निर्दलीय जीतने वाले विधायकों की कीमत बढ़ जाएगी और दोनों ही बड़े दल चाहे वह बीजेपी हो या फिर कांग्रेस इन्हें अपने पाले में लाने के लिए प्रयासरत होंगे. 


अभी तक के रुझानों में 68 सीटों में से 32 पर कांग्रेस और 31 पर बीजेपी आगे है वहीं 5 पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं. रुझानों के अनुसार, बीजेपी के प्रति निष्‍ठा रखने वाले 4 बागी प्रत्‍याशी बढ़त बनाए हुए हैं. नालागढ़ सीट से भाजपा के बागी केएल ठाकुर, देहरा सीट से भाजपा बागी होशियार सिंह, बंजार सीट से भाजपा बागी हितेश्वर सिंह और झंडूता से राजकुमार आगे चल रहे हैं. बीजेपी को उम्‍मीद है कि उसे स्‍पष्‍ट बहुमत न मिलने की स्थिति में ये बागी प्रत्‍याशी यदि जीत हासिल करने में सफल रहे तो इनका समर्थन उसे हासिल हो जाएगा. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों में से बीजेपी को 44 और कांग्रेस को महज 21 सीटों पर जीत मिली थी.

बता दें कि पहले ही कहा जा रहा था कि इस बार चुनावों में निर्दलीय या फिर बागी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा हिमाचल से आ रही खबरों के अनुसार चुनाव परिणाम आने से पहले ही बड़ी पार्टियों ने इन लोगों से संपर्क करना आरंभ कर दिया था. 

Featured Video Of The Day
Minta Devi Voter ID News | मिंता देवी की निर्वाचन गलती को नियमानुसार ठीक करेंगे: Election Commission