हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं और इस बार आम आदमी पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ने जा रही है. आम आदमी पार्टी को पूरा यकीन है कि जिस तरह से उन्होंने पंजाब में बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर दी है. वैसी ही टक्कर वो हिमाचल प्रदेश में देंगे और इस राज्य की सत्ता में आएंगे. हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने NDTV से खास बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए.
सवा 4 सालों में हमने काफी काम किया...
6 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जो हमने सवा 4 साल काम किया है. उन मुद्दों के आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे. जो लोगों के लिए काम किया है, बहुत कठिन हालात के दौर में जिंदगी बचाने के लिए हमने बहुत काम किए हैं. हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए जो जरूरी था. विकास के काम को रुकने नहीं दिया. उन सारी चीजों को लेकर मैं कहा सकता हूं कि जो सवा 4 साल हमने काम किया है. लोगों के बीच लेकर जाएंगे और उनसे बात करेंगे. फिर से हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर के साथ को कांग्रेस की हां या ना? आज बैठक में हो सकता है फैसला
अबकी बार भी मुकाबला कांग्रेस के साथ ही.....
हिमाचल प्रदेश का जो इतिहास रहा है. उसमें दो ही दल रहे हैं. तीसरे दल की स्वीकार्यता ही नहीं रही है. हमारे मुकाबले में कांग्रेस ही होती है. आज तक का इतिहास भी रहा है. तीसरे दल की हिमाचल प्रदेश में कोई जरूरत ही नहीं है. लोगों ने कोशिश भी की. लेकिन सफल नहीं हुए. अबकी बार भी मुकाबला कांग्रेस के साथ ही है.
हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं....
मैं समझता हूं कि प्रयास करना सभी दल के लिए आवश्यक होता है. कोशिश कर रहे हैं वे और खास करके जिन बातों का जिक्र वे कर रहे हैं, भ्रष्टाचार का, इसका हिमाचल में कोई असर नहीं है. हमारी सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार पर कोई उंगली भी नहीं लगा सकता है. केजरीवाल अगर इमानदारी की बात करते हैं, तो सारा कॉन्ट्रैक्ट उनके पास नहीं है. उनके कहने से कुछ नहीं होता है कि हिमाचल प्रदेश को हमने बर्बाद कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में वर्तमान हालात में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है.
ऐसा नहीं है कि सब कुछ हम फ्री में दे देंगे.....
हमने कभी नहीं कहा कि फ्री बिजली और फ्री राशन के नाम पर चुनाव लड़े जाएंगे. कुछ वर्गों को रियायत हमने जरूर दे दी है. अपने-अपने क्षमता के मुताबिक जो वित्तीय हालात के मुताबिक मदद देते हैं. ऐसा नहीं है कि सब कुछ हम फ्री में दे देंगे. हिमाचल प्रदेश में हम जो कर रहे हैं, लोग अच्छी तरह से सहमत हैं और सहयोग दें.
पार्टी टिकट का फैसला हाईकमान करेगा......
स्वाभाविक तौर से सरकार और नेता के खिलाफ anti-incumbency हो जाती है. सबको हम लोग खुश नहीं कर सकते हैं लेकिन उतना बड़ा ये विषय नहीं है. गुजरात मॉडल अपनाने के सवाल पर पार्टी हाईकमान तय करेगी किसका टिकट काटना जाना चाहिए, किसका नहीं. उसके लिए कुछ चीजें बेसिक होती है. कौन बेहतर कर सकता है, चुनाव की दृष्टि से, कौन सा काम किसने अच्छा किया है, उसके आकलन के लिए एक नहीं कई पैरामीटर हैं. पार्टी सर्वेक्षण करती है. उसी के आधार पर जीत तय होती है.
हिमाचल प्रदेश में दोबारा आएगी बीजेपी की सरकार......
हिमाचल में लगातार दूसरी बार बीजेपी सत्ता में आएगी, इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी तो शुरुआत होती है, पहले जहां मैं चुनाव लड़ता था, वहां से बीजेपी नहीं जीतती थी. वहां से पांचवी बार जीत रहा हूं. उत्तराखंड में बीजेपी सरकार बनी है. इतिहास बदलता भी है और अबकी बार भी होगा. हालात और रिवाज ही बदल गई है.
VIDEO: प्रशांत किशोर की कंपनी और TRS में डील के बाद क्यों है कांग्रेस में हलचल ?