हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के 42 छात्र बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिले में बुधवार को कोरोना के 53 नए मामले सामने आए. इनमें से 42 केस एनआईटी के हैं. इसके साथ जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 99 हो गई है. जिले में बुधवार को किसी भी कोविड के कारण मौत की सूचना नहीं मिली. यहां महामारी से मोंतों की कुल संख्या 308 है.
अधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,170 हो गई है. स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 17,762 हो गई है.
एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी ने कहा कि अधिकांश संक्रमित छात्रों ने एनसीसी शिविर में हिस्सा लिया था. इस बात की संभावना है कि वे वहीं कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी संक्रमित छात्रों को संस्थान के अंदर आइसोलेशन में रखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि अन्य छात्रों और एनआईटी हमीरपुर के कर्मचारियों की कोरोना की जांच की जाएगी.