हिमाचल प्रदेश : NIT हमीरपुर के 42 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए, एनआईटी के बाकी छात्रों और स्टाफ का होगा कोविड टेस्ट

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
हमीरपुर:

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के 42 छात्र बुधवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिले में बुधवार को कोरोना के 53 नए मामले सामने आए. इनमें से 42 केस एनआईटी के हैं. इसके साथ जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 99 हो गई है. जिले में बुधवार को किसी भी कोविड के कारण मौत की सूचना नहीं मिली. यहां महामारी से मोंतों की कुल संख्या 308 है.

अधिकारी ने कहा कि जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,170 हो गई है. स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 17,762 हो गई है.

एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी ने कहा कि अधिकांश संक्रमित छात्रों ने एनसीसी शिविर में हिस्सा लिया था. इस बात की संभावना है कि वे वहीं कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी संक्रमित छात्रों को संस्थान के अंदर आइसोलेशन में रखा गया है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि अन्य छात्रों और एनआईटी हमीरपुर के कर्मचारियों की कोरोना की जांच की जाएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: औरंगजेब को लेकर सीएम योगी विपक्ष पर हमला