हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिल्ली में केजरीवाल से जल बंटवारे पर चर्चा की

सुक्खू ने कहा कि यमुना नदी के जल बंटवारे को लेकर दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के लिए उच्चस्तरीय चर्चा होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और रेणुका और किशाऊ जलविद्युत परियोजनाओं के जल बंटवारे के समझौते पर चर्चा की. एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि रविवार शाम की बैठक में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के सहयोग से ऊना जिले में आगामी ‘बल्क ड्रग पार्क' के लिए बिजली आपूर्ति के अलावा दोनों राज्यों के बीच विभिन्न सामान्य मुद्दों पर चर्चा की गई.

सुक्खू ने कहा कि यमुना नदी के जल बंटवारे को लेकर दिल्ली और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) के लिए उच्चस्तरीय चर्चा होगी. बाद में एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, “आपसे मिलकर खुशी हुई सुखविंदर सिंह सुक्खू जी.” दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं दोनों राज्यों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं. हमने कुछ अच्छे फैसले लिए और वहां से इसे आगे बढ़ाएंगे.”

ये भी पढ़ें- 

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: हिजाब कांड पर क्या बोलीं RJD प्रवक्ता, एंकर ने की बोलती बंद | Nitish Hijab News
Topics mentioned in this article