दिल्ली CM आवास पर हुए हमले को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब, CCTV फुटेज संभालकर रखने का दिया आदेश

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर पर हुए हमले वाले मामले में कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के आवास के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखने का आदेश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

15 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई

नई दिल्ली:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास पर हुए हमले के मामला कोर्ट पहुंच चुका है. अब इस मामले में हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखने का आदेश दिए हैं. अब इस  मामले की अगली सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट 15 अप्रैल को होगी.

दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले की निंदा भी की. कोर्ट ने कहा हमने वीडियो में देखा है कि कैसे सार्वजनिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया है. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और साथ ही सील बंद स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं. केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने तुरंत इस मामले में करवाई की गई है.

VIDEO: "परीक्षा जीवन का सहज हिस्‍सा": परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बोले PM मोदी